June 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

[13/07, 3:13 pm] +91 70818 98620: 🅰️लखनऊ-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, उन्नाव जैसे हादसे रोकने की जिम्मेदारी सभी की…

➡सड़कों पर बलें नियमों का उल्लंघन कर रहीं

➡ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलना चाहिए

➡संविधान हत्या दिवस को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बोले

➡आपातकाल में लोगों के नाखून निकाले गए थे

➡लोगों को बिजली का करंट लगाया जाता था

➡इमरजेंसी में मुलायम सिंह पर भी लाठी बरसाई गई थी

➡लालू मीसा में बंद थे इसलिए बेटी का नाम मीसा रखा
[13/07, 3:14 pm] +91 70818 98620: 🅰️अयोध्या-76 करोड़ रुपए की डेकोरेटिव लाइट लगाने में घोटाला

➡सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त से जांच की मांग की

➡अयोध्या धाम के 12 वार्डों में डेकोरेटिव लाइट लगनी थीं

➡76 करोड़ रुपए में 12 वार्डों के लिए निकला था टेंडर

➡अयोध्या के पार्षदों ने कहा, पूरी योजना गुणवत्ता विहीन

➡जांच न हुई तो अयोध्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे पार्षद

➡3 फर्मों को टेंडर के माध्यम से लाइट का काम मिला था

➡पोल लगाने के नाम पर सड़कों की कटिंग कर खराब किया

➡तीनों फर्मों की अनुबंध तिथि पिछले महीने खत्म हो चुकी

➡जिन वार्डों में पोल और लाइटें लगीं वो खराब हो चुकी हैं

➡तीनों फर्मों द्वारा कराए गए कार्यों के जांच की मांग हुई

➡तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह के कार्यकाल का मामला

➡पार्षदों ने जांच की मांग की, एक्शन नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे
[13/07, 3:16 pm] +91 70818 98620: 🅰️लखनऊ : डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी सख्त

➡डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर
➡डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे बड़े अधिकारी
➡डग्गामार, बिना परमिट बसों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश
➡पूरे प्रदेश में एक माह का चेकिंग अभियान चलेगा
➡CM ने परिवहन विभाग के अफसरों को स्पष्ट चेतावनी दी
➡बिना परमिट वाले वाहन सड़क पर न दिखें- सीएम योगी
➡स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइवरों की जांच हो
➡सीएम के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने शुरू की चेकिंग.
[13/07, 3:19 pm] +91 70818 98620: 🅰️दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा

➡भारत की जनता ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी
➡जनता ने आजादी और संविधान हासिल किया
➡जिन्होंने संविधान बनाया वे ही रक्षा करेंगे
➡BJP ने संविधान की समीक्षा के लिए आयोग बनाया
➡ये संविधान हत्या दिवस मनाएंगे ही इसमें आश्चर्य कैसा?.
[13/07, 3:27 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया : आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाएं झुलसी,महिलाओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बांसडीह क्षेत्र के ताहिपुर गांव की घटना
🆔बरेली: शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध,युवक का शादी से इंकार, पीड़िता SSP दफ्तर पहुंची,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी,पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर की शिकायत,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं युवक
[13/07, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा में किसान हाई टेंशन खंबे पर चढ़ा ,किसान के हाईवोल्टेज ड्रामे के वीडियो वायरल,राजस्व टीम के सामने हाईटेंशन खंबे पर चढ़ा किसान,किसान को नीचे उतारकर SDM कार्यालय साथ ले गई टीम,दो खेतों के बीच से निकल रहा चक रोड ,जबरन किसान के खेत से चकरोड निकालने का आरोप,पीड़ित के खेत की जगह पास के खेत से निकल रही चक रोड,सुनवाई न होने पर हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा था किसान,थाना बरहन ग्राम पंचायत खेडी अडू का मामला
[13/07, 3:29 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा में प्राथमिक विद्यालय में छात्र बने मजदूर,पढ़ाई के समय छात्रों से उठवाए जा रहे सिलेंडर,छात्रों से सिलेंडर उठवाने का वीडियो हुआ वायरल,उच्च प्राथमिक विद्यालय लुकतरा का मामला
[13/07, 3:36 pm] +91 94151 97071: *💐🤗बदायूं में बाढ़ आने के चलते बैलगाड़ी से पहुंची दुल्हन,* राममगंगा में बाढ़ आने से लोगों को हो रही दिक्कतें…,युवक की शादी शाहजहांपुर के बुधुआ नगला से हुई थी,बैलगाड़ी से ही दुल्हन को पानी के बीच से ससुराल लाया ,दातागंज तहसील क्षेत्र के नवादा बदन के युवक की शादी
[13/07, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई : तेजी से बढ़ती बाढ़ ने बढ़ाई बड़ी-बड़ी मुश्किलें,132 केवीए पावर हाउस में घुसा बाढ़ का पानी,आसपास के विद्युत केद्रों की सप्लाई हुई बंद,पाली,अनंगपुर,सवायजपुर,विद्युत केंद्र की सप्लाई बंद ,आंझी, इस्लामगंज, आलमनगर, चठिया केंद्र भी ठप,300 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बिल्कुल बंद,शाहाबाद-पाली रोड पर आगमपुर पॉवर हॉउस का मामला
🆔बरेली: नदी में बहने से 2 बच्चों की डूबकर मौत,तेज बहाव में आकर दोनों भाइयों की मौत,बच्चों की मौत से परिवार में मचा कोहराम,हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कमुआ की घटना
[13/07, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती में मोहित यादव अपहरण कांड मामले से जुड़ी खबर,सपा डेलिगेशन ने की डीएम, एसपी से मुलाकात,कल मोहित का आदित्य विक्रम ने अपहरण किया था,अबतक मोहित यादव का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग,10 टीमें कर रही आरोपियों सहित मोहित की तलाश,कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट का पूरा मामला
[13/07, 3:41 pm] +91 94151 97071: *🆔अयोध्या-76 करोड़ रुपए की डेकोरेटिव लाइट लगाने में घोटाला*,सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त से जांच की मांग की,अयोध्या धाम के 12 वार्डों में डेकोरेटिव लाइट लगनी थीं,76 करोड़ रुपए में 12 वार्डों के लिए निकला था टेंडर,अयोध्या के पार्षदों ने कहा, पूरी योजना गुणवत्ता विहीन,जांच न हुई तो अयोध्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे पार्षद,3 फर्मों को टेंडर के माध्यम से लाइट का काम मिला था,पोल लगाने के नाम पर सड़कों की कटिंग कर खराब किया,तीनों फर्मों की अनुबंध तिथि पिछले महीने खत्म हो चुकी,जिन वार्डों में पोल और लाइटें लगीं वो खराब हो चुकी हैं,तीनों फर्मों द्वारा कराए गए कार्यों के जांच की मांग हुई,तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह के कार्यकाल का मामला

🆔प्रतापगढ़- करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत , परिजनों ने शव रखकर लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग किया जाम, बिजली निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, सूचना पाकर पहुंचे सीओ, एसडीएम और एसडीओ विद्युत, अधिकारियों ने समझाकर परिजनों को कराया शांत , प्रतापगढ़ के लालगंज कस्बे का मामला.
[13/07, 3:42 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती में कार सवार ने तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर,हादसे में 1 की दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर घायल,लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार का पूरा मामला

🆔मऊ में तेज रफ्तार ट्रक औऱ स्कूली बस में टककर दर्जन भर बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती,मऊ के घोसी कल्याणपुर के पास हुआ हदासा
[13/07, 3:43 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: मामी ने किशोरी भांजी को किया ऑनलाइन बदनाम,इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल कर रेट लिखकर बताया कॉल गर्ल,इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर की घिनौनी हरकत,पति पत्नी के विवाद में भांजी को किया बदनाम,ऑनलाइन नम्बर और रेट लिखने से भांजी आहत,दिल्ली निवासी भांजी-मां के साथ शिकायत करने मेरठ पहुंची,लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर निवासी है कलयुगी मामी
🆔श्रावस्ती: सम्पत्ति की लालच में विवाहिता की हत्या का आरोप ,परिजनों ने ससुर व देवर के लड़कों पर लगाया आरोप,विवाहिता अपने पीछे छोड़ के गई तीन मासूम बच्चे,संदिग्ध परिस्थिति में गांव के बाहर खेत में मिली लाश,नवीन मॉर्डन इलाके के श्याम देवरिया का मामला
[13/07, 3:45 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा में अन्य प्रदेश की एंटी रेबीज वैक्सीन की तस्करी,बिहार से आगरा लाई गई थी एंटी रेबीज वैक्सीन की खेप,वैक्सीन पर लिखा है बिहार गवर्नमेंट सप्लाई नॉट फॉर सेल,बिहार की एंटी रेबीज वैक्सीन को चोरी से लाने की संभावना,पुलिस ने कोरियर कंपनी के गोदाम पर की छापेमारी,छापेमारी कर बरामद की बिहार से लाई वैक्सीन की बड़ी खेप,बरामद माल के सैंपलिंग को ड्रग विभाग की टीम बुलाई,बरामद माल किया गया सीज, आरोपित को थाने से छोड़ा,थाना हरिपर्वत संजय प्लेस कोरियर गोदाम का मामला
[13/07, 3:46 pm] +91 94151 97071: 🆔चित्रकूट : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,हादसे में महिला की मौत, दो लोग गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,कर्वी कोतवाली क्षेत्र के रिहुटिया के पास की घटना
🆔रायबरेली: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से जमकर चले डंडे,मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल,रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना
[13/07, 3:48 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव में भी मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट,गंगा नदी चेतावनी बिंदु 112 मीटर से 52 सेंटीमीटर दूर,गंगा किनारे बसे कई गांवों की तरफ बढ़ा गंगा का पानी,डीएम गौरांग राठी ने बाढ़ चौकियों को किया अलर्ट
[13/07, 3:48 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा- जलेसर कस्बे में बड़ी संख्या में उमड़ी जायरीनों की भीड़ , बड़ी शनि जात पर जात करने आए 1 बुजुर्ग की मौत, बड़ी शनि जात करने परिवार के साथ फिरोजाबाद से आए थे, अत्यधिक भीड़ होने के कारण बुजुर्ग परिवार से बिछड़ गए थे, जलेसर कोतवाली कस्बे के शनि जात की घटना.
[13/07, 3:51 pm] +91 94151 97071: *🆔नारनौल, हरियाणा: विश्व स्काईडाइविंग दिवस पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्काईडाइविंग की।*
[13/07, 3:53 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अयोध्या के सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की।
[13/07, 3:53 pm] +91 94151 97071: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का शोर, BJP को बड़ा झटका, बिहार में निर्दलीय शंकर सिंह ने जदयू से छीनी रुपौली विधानसभा

*2* हिमाचल उपचुनाव: 2 सीटों पर कांग्रेस की जीत, BJP को मिली एक सीट; CM की पत्नी कमलेश ठाकुर की राजनीति में एंट्री

*3* मध्यप्रदेश: साख की लड़ाई हारे कमलनाथ, अमरवाड़ा में बीजेपी को मिली जीत; कड़ी टक्कर में कांग्रेस को हराया

*4* उपचुनाव में इंडिया अलायंस की बल्ले-बल्ले, बिहार की रुपौली सीट पर जेडीयू की हार, निर्दलीय उम्मीदवार ने किया खेला हुई जीत, बंगाल में चला दीदी मैजिक

*5* उत्‍तराखंड की दोनों सीटों पर भाजपा को झटका, बदरीनाथ और मंगलौर दोनों सीट पर कांग्रेस जीती

*6* ओडिशा गवर्नर के बेटे पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप, राजभवन के ऑफिसर की शिकायत- स्टेशन लेने कार नहीं भेजी तो लात-घूंसों से पीटा

*7* युपी में पार्टी की हालत अच्छी नहीं, केंद्रीय नेतृत्व बड़े फैसले ले..’, BJP विधायक के बयान से सियासी भूचाल

*8* केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं, दिल्ली के LG की तरह अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में मंजूरी जरूरी होगी

*9* सुप्रीम कोर्ट बोला- दिल्ली LG खुद को कोर्ट समझते हैं, दिल्ली में पेड़ों की कटाई पर कहा- हमारी अनुमति के बिना उन्होंने आदेश कैसे दिया

*10* ममता बोलीं- NDA सरकार अस्थिर, कार्यकाल पूरा करना मुश्किल, संविधान हत्या दिवस को लेकर कहा- सबसे ज्यादा इमरजेंसी मोदी सरकार ने लगाई

*11* ‘ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार, खेला शुरू हो गया’, उद्धव-पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी का बड़ा दावा

*12* अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं राधिका, स्वागत में बरसाए गए फूल, बारात में सलमान नाचे; आज रिसेप्शन में PM पहुंच सकते हैं

*13* भारत-जिम्बाब्वे चौथा टी-20 मुकाबला आज, टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे; आज जीते तो सीरीज पर कब्जा

*14* बिहार में बिजली गिरने से 24 घंटे में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग; एमपी-यूपी समेत 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
*==============================*
[13/07, 3:54 pm] +91 94151 97071: 🆔झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
[13/07, 3:55 pm] +91 94151 97071: 🆔चमोली, उत्तराखंड: बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा, “बद्रीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं… तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।”
[13/07, 3:56 pm] +91 94151 97071: 🆔चमोली, उत्तराखंड: बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
[13/07, 3:57 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: पटना के बोरिंग रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[13/07, 3:58 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा, “मीडिया और मनोरंजन उद्योग रोजगार का एक बड़ा स्रोत है, जो वर्तमान में देश भर में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है। उद्योग में प्रौद्योगिकी की भूमिका को ध्यान में रखते हुए और अधिक रोजगार सृजित करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन के दौरान सृजित अवसरों का दोहन करते हुए, WAVES की स्थापना की गई है। गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ ही WAVES ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाएगा। IFFI और वेव्स मिलकर मीडिया और मनोरंजन उद्योग के विकास के लिए काम करेंगे…”
[13/07, 3:59 pm] +91 94151 97071: 🆔विधानसभा उपचुनाव: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं, 2 पर आगे चल रही है। TMC ने 3 सीटें जीतीं, 1 सीट पर आगे चल रही है। पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट जीती।

BJP ने एक सीट जीती, 1 सीट पर आगे चल रही है, DMK एक सीट पर आगे चल रही है। बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे चल रहे हैं।
[13/07, 4:01 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(MoHFW) के सचिव अपूर्व चंद्रा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर कहा, “अमरनाथ यात्रा में हर साल 5-6 लाख श्रद्धालु जाते हैं, कल मैं भी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उसकी समीक्षा करने गया था। वहां बहुत अच्छी व्यवस्था है,
[13/07, 4:02 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल 1975 की याद में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “…राजनारायण द्वारा हाई कोर्ट में रीट पड़ी और फैसला आया जिसमें 6 साल तक इंदिरा गांधी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी… उसी मामले को लेकर 25 जून को पूरे देश में आपातकाल लागू किया गया और लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया।
[13/07, 4:03 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पार करने के बाद कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रही है।
[13/07, 4:04 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैंप कार्यालय, देहरादून में उत्तराखंड अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन नियम-2016 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता और निगरानी समिति के साथ बैठक की।
[13/07, 4:06 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ-भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ लखनऊ पहुंचे, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि का दीक्षांत समारोह…*

दीक्षांत समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने लिया भाग ,मैं प्रयागराज आया तो मेरे लिए सांस्कृतिक रूप से अलग था,बॉम्बे हाईकोर्ट में कार्यवाही अंग्रेजी में की जाती थी,विशेष रूप से आपराधिक मामलों में, यह मराठी में था,इलाहाबाद HC में वकील हिंदी में पेश करना शुरू कर देते थे,अंग्रेजी के साथ स्थानीय भाषाओं को शामिल करना चाहिए
[13/07, 4:08 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर जानलेवा हमले का मामला,बचाव पक्ष की ओर से गवाही के लिए दी गई अर्जी खारिज,विवेचक की दोबारा गवाही के लिए दी गई अर्जी खारिज,स्पेशल कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया ,कोर्ट ने अभियोजन की आपत्ति को किया स्वीकार,विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा सहित कुल 15 आरोपी हैं,मामले में 1 आरोपी राजेश पायलट की मौत हो चुकी हैं,हमले में नंदी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे,सुरक्षा गार्ड और पत्रकार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी,नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 2010 में जानलेवा हमला हुआ था
[13/07, 4:09 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़: बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर,हादसे में युवती की मौत, 2 लोग गंभीर घायल,अलीगढ़ के थाना वन्नादेवी इलाके की घटना

🆔उन्नाव: लोडर पर लकड़ियां लोड करते समय हादसा,लकड़ी लोड कर रहा युवक हादसे में घायल,युवक गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती,कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के सरोसी गांव की घटना

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.