लखनऊ11सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया ,भाजपा राज में एनकाउंटर का पैटर्न सेट है-अखिलेश ,एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है-अखिलेश ,‘पहले किसी को उठाओ,फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ’ , फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें खाओ-अखिलेश यादव, फिर हत्या के बाद परिजनों को सच बताने पर दबाओ-अखिलेश, सच बताये जाने पर दबाव,प्रलोभन से उन्हें दबाओ-अखिलेश, भंडाफोड़ होने पर शीर्ष नेतृत्व को बचाओ-अखिलेश,दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को , चाओ-अखिलेश, फिर मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ-अखिलेश यादव , अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया
➡लखनऊ- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की पहल, सुरक्षा कर्मियों के साथ मरीज देखने जायेंगे डॉक्टर, सरकारी अस्पतालों में रात में मरीज देखने जायेंगे, कोलकाता की घटना के बाद जारी की गई गाइड लाइन, मुख्य सचिव ने सख़्ती के साथ लागू करने का दिया आदेश, अस्पतालों के ब्लॉक, छात्रावास का करेंगे गश्त, अस्पतालों के अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी करेंगे गश्त, अस्पताल परिसर के प्रवेश,निकासी पर होगा CCTV, वार्ड जाने वाले रास्तों पर होगा सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे होगी निगरानी, अस्पतालों में बनाई जाएंगी सुरक्षा चौकीयां, पास के पुलिस स्टेशन से 24 घंटे संपर्क में रहेंगे, किसी भी अस्पताल परिसर में नहीं ला सकेंगे हथियार, प्रवेश और निकासी द्वार पर होगी चेकिंग.
➡लखनऊ- अपर्णा यादव ने अपना कार्यभार संभाला किया , महिला आयोग के दफ़्तर में कार्यभार संभाला किया,राज्य महिला आयोग कार्यालय में कार्यभार संभाला ,अपर्णा यादव ने उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला ,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक मौजूद , अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं अपर्णा यादव, कितने सारे आतंकवादी मुसलमान हैं- अपर्णा यादव, लेकिन सारे मुसलमान आतंकवादी नहीं होते हैं-अपर्णा , मंगेश का एनकाउंटर हुआ है इसका कुछ कारण होगा-अपर्णा , राह चलते आदमी का एनकाउंटर नहीं होता है-अपर्णा,संगठन ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है निभाऊंगी-अपर्णा , आधी आबादी के लिए मैं बहुत प्रयास करूंगी-अपर्णा
➡लखनऊ- यूपी टी-20 के दो मैच आज इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे,मेरठ-मावेरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस के बीच पहला मैच ,लखनऊ इकाना में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा पहला मैच ,दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से लखनऊ इकाना में मैच होगा , कानपुर सुपर स्टार्स और काशी रुद्रास के बीच होगा मैच
➡लखनऊ- अनिल राजभर का ट्रेन हादसे पर बड़ा बयान, ये हादसा आतंकवादी गतिविधियों का हिस्सा है-अनिल, विशेष धर्म के लोगों का ही नाम सामने आ रहा है ,ये लोग आतंकवादी हैं- अनिल राजभर ,जांच हुई है कुछ गिरफ़्तारी हुई हैं-अनिल राजभर , कुछ नाम सामने आए हैं-अनिल राजभर
➡लखनऊ- अटल आवासीय विद्यालयों के नए सत्र की शुरुआत कल से , सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे शुभारंभ ,. 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र, विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का होगा शुभारंभ, अटल आवासीय विद्यालय में 6480 छात्राएं में सत्र में करेंगे प्रवेश , पिछले वर्ष 11 सितंबर को पहले शैक्षिक सत्र का हुआ था शुभारंभ , श्रमिक और कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को दी जाएगी शिक्षा, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दी जा रही है शिक्षा.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने कल बुलाई मंत्रियों की बैठक, कल शाम 4.30 बजे मंत्रियों की बैठक होगी , मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी लेंगे बैठक, उप चुनाव की तैयारी, स्वच्छता पखवाड़ा पर चर्चा होगी , सदस्यता अभियान को लेकर भी होगी चर्चा, सीएम प्रभारी मंत्रियों से जिलों की ले सकते हैं रिपोर्ट.
➡लखनऊ- आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि का मामला , सीएम योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया ,ललितपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि ,मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त ,मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश दिये, घायल हुए लोगों का उपचार कराने के भी निर्देश दिए
➡प्रयागराज- सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का मामला,लूट के मामले में आया एक नया मोड़ ,विजय के एनकाउंटर को परिजनों ने बताया फर्जी ,कौशांबी के 12 पुलिस वालों पर केस दर्ज करने का आदेश ,CJM कोर्ट ने SOG प्रभारी पर केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए ,तत्कालीन इस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज के आदेश ,अपहरण कर हत्या करने के मामले में केस दर्ज कर जांच आदेश ,चरवा थाने में अनूप सोनी के साथ 2023 में लूट की घटना हुई थी ,विजय सोनी को कौशांबी की पुलिस पकड़ ले गई, फर्जी मुठभेड़ ,खाया ,घायल विजय सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी M
➡ग्रेटर नोएडा – इंडिया एक्सपो मार्ट में सीएम योगी का संबोधन , सेमीकॉन इंडिया एक्सपो में पीएम का स्वागत-सीएम, इस आयोजन के लिए पीएम का आभार-सीएम,कोविड 19 से देश प्रभावित हुआ था-सीएम योगी , सेमीकंडक्टर भी कोविड से प्रभावित हुई थी-सीएम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बड़ा कदम-CM,सेमीकॉन इंडिया एक्सपो 2024 नीति लागू की गई-CM ,देश में पहली बार सेमीकांडक्टर पालिसी लागू-सीएम , आज लगातार प्रदेश विकास की राह पर है-सीलखनऊ- आनंदीबेन पटेल ने लंबे कार्यकाल का बनाया रिकॉर्ड, सबसे लंबे कार्यकाल वाली दूसरी राज्यपाल बनी आनंदीबेन,कार्यकाल को लेकर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है , आजाद भारत में सबसे ज्यादा कार्यकाल वाली दूसरी राज्यपाल
➡बरेली- सपा नेता विजय शर्मा छात्रों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़,डी फार्मा का फर्जी सर्टिफिकेट देकर छात्रों के साथ खिलवाड़ ,विजय शर्मा ने करीब 4 करोड़ रुपए फीस के नाम पर हड़पे ,शेर अली जाफरी के साथ मिलकर किया करोड़ों का फर्जीवाड़ा ,खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा,विजय शर्मा, शेर अली जाफरी,कॉलेज के प्रिंसिपल पर 4 केस दर्ज ,4 केस दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई ,पीड़ित छात्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ,बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खुसरो कॉलेज का मामला
➡हरदोई- सीएम योगी पर आपत्तिजनक रील हो रही वायरल, कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर रील वायरल की ,पुलिस ने आरोपी कांग्रेस के नेता को किया गिरफ्तार ,नगर अध्यक्ष भाजपा की तहरीर पर केस दर्ज ,आरोपी नेता अजीमुश्शान की मदद में जुटे कांग्रेसी ,कोतवाली गेट पर भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन ,नारेबाजी के बीच CO बढ़े नगर अध्यक्ष के पास ,नगर अध्यक्ष के कान में CO ने की कानाफूसी ,SHO के बर्ताव से बौखलाए थे भाजपा कार्यकर्ता ,बौखलाहट में कोतवाल और भाजपाइयों में हुई झड़प ,स्थानांतरित दारोगा अंगद सिंह से भी हुई झड़प ,रात भर भाजपा कार्यकर्ता काटते रहे हाईवे पर हंगामा ,हाईवे के डिवाइडर पर चुपचाप बैठे रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष , शाहाबाद कस्बे से लेकर कोतवाली का मामला
➡प्रयागराज – अतीक के बेटे अली समेत 11 का गैंगचार्ट तैयार, लगेगा गैंगस्टर, प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई, 11 मुकदमे दर्ज हैं अली पर, खुल्दाबाद थाने का है हिस्ट्रीशीटर, गैंगचार्ट में अली अहमद, अमन, आरिफ, असाद कालिया का नाम, इमरान, सैफ माया, संजय, कल्लू, तालिब, फहद का भी नाम शामिल,मामले में अतीक अहमद का नाम विवेचना में प्रकाश में आया था ,अतीक का नाम विवेचना में आने के बाद लगाई गई थी चार्जशीट ,करेली इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की ओर से रिपोर्ट भेजकर बताया गया , अतीक का बेटा गिरोह बनाकर वारदातों को देता हैं अंजाम- राजेश
➡मेरठ- भाकियू,किसान सभा का SSP ऑफिस पर धरना प्रदर्शन, हिमालय हॉस्पिटल की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन,हॉस्पिटल संचालक पर मारपीट करने का आरोप लगा हंगामा ,पुलिस ने उल्टा किसानों के खिलाफ लिखा मुकदमा ,इंस्पेक्टर क्राइम पर किसानों ने लगाया सांठगांठ का आरोप,डिलीवरी के दौरान नवजात की हुई थी अस्पताल में मौत ,सरधना पुलिस पर कार्रवाई, निष्पक्ष जांच की मांग की , थाना सरधना क्षेत्र के हिमालय हॉस्पिटल का पूरा प्रकरण
➡अमरोहा- हिल्टन स्कूल में नॉन वेज का मामला,जांच में लगाए गए आरोप निकले निराधार ,DIOS स्तर से बनाई गई थी 3 सदस्य जांच समिति ,37 हजार करीब फीस बकाया है तीन बच्चों पर ,बच्चे समेत 3 भाई पढ़ते हैं स्कूल में ,डीआईओएस ने प्रबंधन तंत्र को पत्र किया था जारी,वीडियो के बयानों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट दे ,प्रबंधन ने 4 सदस्य टीम बनाकर जांच शुरू की , जांच होने तक प्रिंसिपल को भेजा अवकाश तक
➡हापुड़ – बदमाशों ने घर से दो युवकों का किया अपहरण, कार सवार बदमाशों ने दो युवकों का किया अपरहण , घर से गाड़ी में अपरहण कर ले गए बदमाश,अपरहण कर जबरन पुलिस के खिलाफ बनवाया वीडियो ,कार में बदमाशों के साथ एक महिला भी शामिल , घर से थाने चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा ले गए बदमाश,बदमाशों के चंगुल से कटकर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी ,पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी , गढ़ कोतवाली के गांव गढ़वाली की घटना
➡हरदोई – कस्बे के मोहल्ला बाबा हजाराबाग में किया चोरी का प्रयास, रस्सी के सहारे घर में घुसे चोर आहट पाकर मौके से भागे,मंडई में हुई 2 चोरियो का अभी तक नहीं हो सका खुलासा , पूर्व प्रधान के घर पर हुई चोरी का अबतक खुलासा नहीं,लाखों की नगदी, जेवरात की चोरी का नहीं हुआ खुलासा
➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला का मिला शव, रेलवे स्टेशन के पास तालाब में मिला महिला का शव,रेलवे स्टेशन के पास तालाब में शव मिलने से हड़कंप ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , जायस थाना क्षेत्र में तालाब में मिला महिला का शव
➡प्रयागराज – शिक्षकों की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज ,19 शिक्षकों की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई ,इलाहाबाद HC के आदेश पर बर्खास्त किए गए थे शिक्षक , बर्खास्त किए गए 19 शिक्षकों की ओर से दायर याचिका , बीएड के अभिलेख फर्जी होने के आरोप में किया था बर्खास्त
➡पीलीभीत- खेत गई महिला पर सियार ने किया हमला,सियार के हमले में महिला बुरी तरह से लहुलुहान ,लगातार क्षेत्र में सियार के हमले से लोगों में दहशत ,सेहरामऊ, जहानाबाद के बाद बरखेड़ा में सियार का आतंक ,थाना बरखेड़ा इलाके के पतरासा कुंवर पुर गांव का मामला
➡मैनपुरी – युवक का हथियार लेकर रील बनाने का वीडियो वायरल, युवक हाथ में हथियार दिखाते हुए बना रहा रील,पुलिस की जांच पड़ताल में निकली नकली राइफल , मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡मुरादाबाद – जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मरीज से मांगे रुपये,मरीज से वार्ड बॉय ने की 20 हजार रुपए की मांग ,अधिकारियों ने संज्ञान लिया जांच के दिए निर्देश ,3 माह पूर्व 40 वर्षीय रमेश की हादसे में टांग टूट गई थी , थाना सिविल लाइन इलाके के जिला अस्पताल का मामला
➡कन्नौज – ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी, चोर करीब 8 किलो चांदी सहित अन्य ज्वैलरी ले गए, सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोर लेकर फरार,चोरों ने नासिर मुशर्रफ ज्वैलर्स दुकान को बनाया निशाना , करीब 10 से 15 लाख का उड़ाया माल- पीड़ित
➡हरदोई – बैंक में रात के 1 बजे चूहों ने बजाया सायरन, बैंक में सायरन बजने से पुलिस में अफरा-तफरी,सायरन बजने से मोहल्ले के लोग भी बैंक पहुंचे , बस स्टैंड पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का पूरा मामला
➡ललितपुर- युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला, विरोधियों को फंसाने के लिए खुद लगाई थी आग, पैसे के लेनेदेन को लेकर हुआ था मारपीट का विवाद, शराब के नशे में युवक ने खुद किया था आग के हवाले, पुलिस की जांच में खुलासा,पीड़ित के परिजनों कबूली बात, सात नामजद समेत दो से तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, ललितपुर के नाराहट थाना क्षेत्र गौना गांव का मामला.
➡पीलीभीत – आतंक का पर्याय बने बाघ को पकड़ने की मिली अनुमति,जंगल के बाहर निकलकर बाघ इंसान को शिकार बना रहा ,अनुमति के बाद बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रहा वन विभाग ,बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए पिजड़े , माधौटांडा इलाके के बांसखेड़ा के किसान को बाघ ने मारा था
➡मेरठ – मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत में मुसाफिरों का अकाल, वंदे भारत में दोनों ओर से 65 फीसदी सीटें खाली चल रही, मंहगी ट्रेन होने के कारण मुसाफिरों की दिलचस्पी नहीं हैं, हाईस्पीड वंदे भारत में 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता , मेरठ-लखनऊ ट्रेन को 3 दिन में सिर्फ 449 मुसाफिर मिले, लखनऊ-मेरठ के बीच 3 दिन में सिर्फ 653 यात्री सफर में, जेब और जरूरत के हिसाब से बेहद मंहगी है वंदे भारत ट्रेन.
➡हाथरस- हाथरस में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा ,कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत ,थाना सादाबाद क्षेत्र के बेहरदोई गांव के निवासी थे , एटा के हाथरस मोड़ पर कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर
➡कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, विवाहिता का घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा , रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी भगवंतपुर का मामला
➡जालौन- मजदूर के घर पर गिरी पड़ोसी के मकान की कच्ची दीवार, कच्ची दीवार के नीचे दबी 1 महिला और 2 बच्चे ,गांव के लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल , जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
➡अमेठी – 3 वर्षीय बच्ची को घर से उठा ले गया 25 वर्षीय युवक, युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ की अश्लील हरकत,अश्लील हरकत करते हुए पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट , अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र कस्बे का मामला
➡हमीरपुर – घरेलू कलह के चलते महिला ने पी डाई, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत,पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – सपा नेता आजम खान की ओर से दायर याचिका , ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा,केसों के ट्रायल को यूपी से बाहर ट्रांसफर की मांग ,इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज किया था , याचिका खारिज कर इलाहाबाद HC जाने को कहा था
➡दिल्ली- यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज , यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित किया था ,इलाहाबाद HC अधिनियम 2004 को असंवैधानिक घोषित किया था ,असंवैधानिक घोषित करने वाले फैसले को चुनौती दी गई है , इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई
➡दिल्ली- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जमीन कब्जाने का मामला, रेलवे की 29 एकड़ जमीन को कब्जे के मामले में याचिका, दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनावई में जवाब तलब किया था
➡दिल्ली- अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने दी जान , अनिल अरोरा ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान , छठवीं मंजिल की गैलरी से कूदकर आत्महत्या की
➡देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया , प्रदेशभर में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट,11 से 14 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका ,कई जिलों में भारी बारिश की जताई गई आशंका ,आज बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी ,देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट , नैनीताल, उधमसिंहनगर में भारी बारिश की चेतावनी ,चंपावत, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट , पहाड़ की यात्रा करने वालों से सावधानी बरतने की अपील
➡ग्रेटर नोएडा- न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान मैच के तीसरे दिन बारिश का साया, आज भी रद्द हो सकता है न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच ,मैदान गीला होने की वजह से 2 दिन से लगातार मैच हो रहा रद्द ,स्टेडियम के मैदान को सुखाने के लिए नहीं है कोई भी उपकरण , सिर्फ त्रिपाल डालकर बारिश से मैदान को बचाया जा रहा , इंटरनेशनल टेस्ट मैच में प्राधिकरण की घोर लापरवाही दिखी ,मात्र एक टेस्ट मैच खेला जाना था न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान का , दोनों टीमें भी तैयारियों और प्रबंधन से बेहद नाराज़, हर दिन दर्शकों को बिना मैच देखे जाना पढ़ता है वापस,ग्रेनों के शहीद पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर को होना था मैच , टेस्ट मैच में बल्ले की जगह मैदान पर चलता रह
More Stories
अयोध्या3अक्टूबर24*सांसद अवधेश प्रसाद सपा यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव के घर पहुंचे, लिया हाल-चाल
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।