January 21, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07अगस्त*पूजा शुक्ला द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का सुभआरंभ पूर्व मंत्री गोप ने किया

लखनऊ07अगस्त*पूजा शुक्ला द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का सुभआरंभ पूर्व मंत्री गोप ने किया

लखनऊ07अगस्त*पूजा शुक्ला द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का सुभआरंभ पूर्व मंत्री गोप ने किया

मेराज अहमद

आज दिनांक 7 अगस्त २०२२ दिन रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री मा. अरविन्द कुमार सिंह “गोप” जी ने १७२ लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पीली कोठी निराला नगर सीतापुर रोड पर पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला द्वारा आयोजित समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुये व काफ़ी संख्या लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी द्वारा प्रदेश की राजधानी में पार्टी के सदस्यता अभियान का चुनौती पूर्ण दायित्व मुझे दिया है, मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि आप सब जैसे चुनाव में वोट माँगने के लिये घर घर जाते हैं उसी तरह पार्टी से जोड़ने को लिये सभी लोगों के घर घर जायें और व्यक्तिगत सम्पर्क कर अपने ओजस्वी नेता मा. अखिलेश यादव जी की नीतियों और कार्यशैली की चर्चा करें। भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण चरम पर पहुँची महंगाई और ध्वस्त क़ानून व्यवस्था से आम जनता त्रस्त है, और उसकी एकमात्र उम्मीद हमारे नेता मा. अखिलेश यादव जी हैं,
आपसी मतभेदों को भूलकर ये वक्त पार्टी को मज़बूत करने का है आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतने सांसद जिताकर देने है जिससे हमारे नेता की राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावी भूमिका हो। समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश एकमात्र सशक्त विकल्प है जो भाजपा की मायावी चालबाजियों को नाकाम कर सकती है। मा. गोप जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूजा शुक्ला और उनके सहयोगियों को बधाई दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी, महासचिव सौरव यादव , पूर्व मंत्री यामीन खान ,मीरा वर्धन पूर्व मेयर प्रत्याशी,देवी बक्श सिंह , बबलू खान ,नवीन धवन बंटी , अजीम अहमद , राजकुमार मौर्य , प्रशांत यादव, संतोष श्रीवास्तव ,अवनीश यादव, प्रदीप सिंह पन्नू, आलोक यादव ,मोहम्मद सगीर, जग लाल यादव, मुसव्विर अली सहित भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.