लखनऊ06जनवरी25*उत्तर प्रदेश में पछुवा हवाओं और घने कोहरे के साथ ठंड ने कहर बरपाया है.*
प्रदेश में अब तक 12 लोगों की ठंड लगने से मौत हो चुकी है।
*इटावा जनपद प्रदेश का सबसे ठंडा रहा।*
कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई, जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है।
लोग दिन में भी लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे हैं।
ठंड का असर इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी पड़ा है।
*पश्चिमी UP में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।*
मौसम विभाग ने भीषण ठंड की आशंका जताई है।
हमीरपुर में छह, भदोही, बरेली और महोबा में एक-एक, और प्रयागराज में तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हुई है।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*