लखनऊ06अगस्त*कांग्रेस से लड़ना आसान था. राहुल-कांग्रेस से जीतना मुश्किल. रासायनिक बदलाव का पहला चरण आज पूरा हुआ.*
*महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन देखने लायक था. सत्ता तंत्र कुछ भी प्रचार करे, दलाल और बिकाऊ मीडिया कुछ भी कहानी गढ़े लेकिन जिन्होंने आज का प्रदर्शन देखा है उन्होंने महसूस किया है कि कांग्रेस के अंदर कुछ रासायनिक बदलाव हो चुका है.*
*कांग्रेस के अंदर गैर-कांग्रेसी, कमजोर, लालची और संघी मानसिकता के जो लोग थे वो पहले ही भाग चुके हैं. जो बचे थे उनकी समस्या यह थी कि उनका एलीटिज्म नहीं जा रहा था. वो पिछले आठ सालों से सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनकी मानसिकता वही राजे-रजवाड़ों वाली थी. पूरा तो नहीं लेकिन ये सब अब लाइन पर आ चुके हैं.*
*कांग्रेस के इन एलीट नेताओं के चेहरों पर पहली बार बीजेपी-संघ से लड़ने की इच्छा नज़र आ रही.*
*प्रियंका गांधी सड़क पर बैठ गईं. उन्हें घसीट कर गाड़ी के अंदर डाला गया. वो पहले भी लड़ती भिड़ती रही हैं.*
*कांग्रेस के अंदर चल रहे रासायनिक बदलाव की सबसे दिचस्प तस्वीरें थीं पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम से लेकर एलीट थरूर तक सबको काला कपड़ा पहने, पानी में भीगते हुए दिल्ली पुलिस से लड़ते भिड़ते देखना.*
*संगठन सचिव के सी वेनुगोपाल को पुलिस ने घसीटकर गाड़ी में डाला. अधीर रंजन चौधरी को सड़क पर पटकी खानी पड़ी. दीपेंदर हुड्डा के कपड़े फट गए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर दिग्विजय सिंह तक सब पिछले कम से कम एक महीने से दौड़ लगा रहे.*
*अब इनके पास भागने का भी विकल्प नहीं. या तो लड़ो या तो भागो. यही है राहुल गांधी की कांग्रेस.*
*बीजेपी कितनी नर्वस है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि काले कपड़ों को अडानी अंबानी के दल्लों ने रामभक्ति से जोड़ दिया. न तो फर्जी फकीर के पास न ही उनकी सेना के पास, न ही ट्रोल आर्मी के पास इस बात का कोई जवाब है कि महंगाई आसमान क्यूं छू रही है.*
*पूरा बिकाऊ और देश की गद्दार मीडिया और बीजेपी के नेता, राहुल-कांग्रेस के इस बदले तेवर से आतंकित हैं. अगर यह तेवर और यह जिजीविषा बरकरार रही तो 2024 में चमत्कार हो सकता है.*
*राहुल ने कहा है कि वो करना हो करो. मैं डरता नहीं. आज भी कहा कि जेल भेजना हो भेज दो. कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल जेल जाने के लिए तैयार है. मोदी सरकार चाहे तो अपनी ताकत का परीक्षण कर सकती है.*
*इसीलिए कह रहा हूं कि कांग्रेस से लड़ना आसान था. राहुल-कांग्रेस से जीतना मुश्किल होगा मोदी के लिए.*
??????
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण