लखनऊ03सितम्बर24*दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई अफसरों के तबादले, प्रबल प्रताप सिंह DCP ट्रैफिक, यूपी 112 का अतिरिक्त चार्ज, अमित कुमावत एडीसीपी क्राइम बनाए गए, अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक बने
➡लखनऊ- सशस्त्र सैन्य समारोह का सीएम ने उद्घाटन किया, सशस्त्र सैन्य समारोह में दिखा सेना का रोमांचक प्रदर्शन, भारतीय सेना ने अपना लोहा मनवाया है – सीएम योगी, मुख्यमंत्री योगी ने भारतीय सेना की तारीफ की,
भारत मजबूती के साथ सीमाओं की सुरक्षा कर रहा- CM, हमारे वीर जवान जान की परवाह नहीं करते- सीएम, तीनों सेनाएं एकजुट होकर काम करती हैं – सीएम योगी, हमारी तीनों सेनाओं में बेहतरीन तालमेल है – सीएम योगी, हमारी सेना वीरता और पराक्रम में अव्वल – सीएम योगी.
➡लखनऊ – यूपी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत, यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, विश्वेश्वरैया सभागार में सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह मौजूद, प्रत्येक बूथ पर 200-200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन, 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, मंत्री आशीष पटेल के आवास पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी, हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नियुक्ति देने की मांग, आशीष और अनुप्रिया पटेल के आवास का किया घेराव, पुरानी सूची बनाने वाले अधिकाररियों को हटाने की मांग, मंत्री के आवास पर प्रदर्शन के दौरान महिला अभ्यर्थी बेहोश.
➡लखनऊ- संवेदनशील सूचनाएं डाउनलोड कर साझा करने का मामला, नूर आलम से पूछताछ में मिली अहम जानकारियां, एटीएस की तीन दिन की पूछताछ में कई राज खुले, पाक में बैठे आकाओं ने मांगी थी गोपनीय सूचनाएं, टेलीग्राम चैनल पर बने ग्रुप में साझा की कई जानकारियां, रूस के तमाम लोग भी नूर आलम के संपर्क में थे, चैट के आधार पर यूपी एटीएस कर रही है पूछताछ, जनपद श्रावस्ती से एटीएस ने नूर को किया था गिरफ्तार.
➡सीतापुर – सीतापुर जिलाधिकारी ने पत्र किया जारी,की अपील, जंगली जानवरों की घटनाओं के चलते पत्र किया जारी, जिले में लगातार हो रही जंगली जानवरों की घटनाएं, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, रोज गस्त कर रजिस्टर पर अंकित करें-डीएम, संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए
➡कन्नौज – नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने कोर्ट में किया समर्पण, दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने का आरोप, घटना के दूसरे दिन से फरार चल रहा था नीलू यादव, कन्नौज पुलिस ने 25 हजार का किया था इनाम घोषित
➡बस्ती – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बस्ती दौरा आज, पार्टी पदाधिकारियों से बैठक के दौरान करेंगे संवाद, अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में करेंगे सम्बोधित, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के घर जाएंगे अजय राय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र श्रीवास्तव के आवास जाएंगे
➡बांदा – बांदा की बेटी शहजादी को दुबई में फांसी की सजा, 20 सितंबर को शहजादी को फांसी की सजा दी जाएगी, माता-पिता ने पीएम मोदी से बचाने की लगाई गुहार, दुबई में 4 माह के बच्चे की मौत के मामले में दोषी, पिता ने आगरा के उजैर नाम के युवक पर केस दर्ज कराया, उजैर और उसके बुआ-फूफा सहित 4 लोगों के खिलाफ केस, अपने जले चेहरे का इलाज कराने बेटी दुबई गई थी – मां, दुबई में बेटी को साजिश के तहत फंसाया गया है – मां, उजैर ने मेरी बेटी को दुबई में डेढ़ लाख रुपये में बेचा- मां, शहजादी पर आरोप है कि उसने बच्चे का सही ख्याल नहीं रखा, दुबई में मालिक के बच्चे की मौत में लापरवाही में दोषी मिली, बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली में रहता है परिवार, फेसबुक से दोस्ती कर मानव तस्कर ने पहुंचाया दुबई – मां.
➡ललितपुर – LUCC चिटफंड कम्पनी गिरोह का इनामी विवेक गिरफ्तार, फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर अरबों रुपये की कंपनी ने की ठगी, हजारों निवेशकों का इस फर्जी चिटफंड कंपनी में जमा है पैसा, धन दोगुना करने का आश्वासन देकर बनाते अपना शिकार, पुलिस कर रही चिटफंड कम्पनी के संचालकों पर कार्रवाई, ललितपुर से बड़ी संख्या में कार्रवाई के डर से एजेंट फरार, निवेशक एजेंटों के घर लगातार लगा रहे हैं चक्कर, महरौनी के पठा विजयपुरा विवेक चतुर्वेदी ठग गिरफ्तार
➡बहराइच – भाजपा MLA सुरेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका जताई, विधायक ने अपने ही गनर से बताया जान का खतरा, गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई, गनर आनंद राय और होमगार्ड पर लगाया बड़ा आरोप, हत्या की साजिश रचने का MLA ने लगाया आरोप, BJP विधायक सुरेश्वर सिंह की तहरीर पर FIR दर्ज
➡बहराइच – वन मंत्री अरुण सक्सेना का दौरा आज, भेड़िए के आतंक को देखते हुए जनपद में आगमन, आदमखोर भेड़िये के आतंक को लेकर करेंगे बैठक, मंत्री अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, 1.30 बजे DM, SP, CDO के साथ करेंगे बैठक, आदमखोर भेड़िये को पकड़े जाने में वन विभाग नाकाम
➡हरदोई – धारदार हथियार से युवक की हत्या से हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, बघौली थाना क्षेत्र के उम्मरपुर गांव की घटना
➡बरेली – खुसरो डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी का विरोध, चेयरमैन शेर अली जाफरी के खिलाफ सीबीगंज थाने में प्रदर्शन, छात्रों और किसानों ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन, शेर अली जाफरी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, शेर अली जाफरी समेत 3 लोगों पर तीसरा मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के डर से फोन बंद करके शेर अली जाफरी फरार, लगभग 400 छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री दी थी, कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था शेर अली जाफरी, सीबीगंज थाना क्षेत्र में स्थित है खुसरो डिग्री कॉलेज
➡मेरठ – CCS विश्वविद्यालय में 36वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में पहुंचीं, दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हैं राज्यपाल, 200 गोल्ड मेडलिस्ट को पदक देंगी राज्यपाल, आज 87000 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
➡फतेहपुर – पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में दो तस्करों को लगी गोली, मौके से तमंचा, कारतूस और गोवंश भी बरामद, घोष के चौकी चौराहे के नाज भट्ठे की घटना
➡मुरादाबाद – बड़ी मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आये दो गुटों में मारपीट, मारपीट की घटना सोशल मीडिया में हुई वायरल, पाकबड़ा थाना इलाके के उमरी सब्जीपुर गांव की घटना
➡गाजियाबाद – युवक ने फांसी लगाकार की आत्महत्या, युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल, पत्नी और ससुराल पर लगाया गंभीर आरोप, लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर – सियार ने घर के अंदर घुसकर ग्रामीणों पर हमला, खूंखार सियार ने 3 ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल, ग्रामीण ने लाठी डंडों से खूखांर सियार पर किया हमला, पीट-पीटकर ग्रामीणों ने सियार को मौत के घाट उतारा, घायल ग्रामीणों को सीएससी सरीला में कराया भर्ती, जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलपुर गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – कक्षा 9 की छात्रा को युवक लेकर हुआ फरार, पिता ने थाने में युवक के खिलाफ दी थी तहरीर, 20 दिन पूर्व युवक बहला फुसला कर हुआ था फरार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया था केस दर्ज, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था, आरोपी से सांठगांठ के चलते आरोपी को छोड़ा, मऊदरवाजा क्षेत्र के बहादुरगंज का मामला
➡फर्रुखाबाद – 13 वर्षीय बालिका के गर्भवती होने का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, गांव के दो युवकों ने 5 माह पूर्व किया था दुष्कर्म, बालिका के पिता ने दोनों पर कराया था केस दर्ज, कायमगंज कोतवाली इलाके का मामला
➡बुलंदशहर – तेज रफ्तार ट्रक ओवरब्रिज से नीचे गिरा, ओवरब्रिज से गिरने के बाद ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, ओवरब्रिज के किनारे बाउंड्री नहीं होने से हादसा, हादसे में चालक-परिचालक गंभीर रूप से घायल, सिकंदराबाद क्षेत्र के बिलसुरी ओवरब्रिज की घटना
➡एटा – कई युवकों का अवैध असलहों के साथ वीडियो वायरल, लोगों में दहशत फैलाने के लिए अवैध असलहों का प्रदर्शन, अवैध असलहों का सोशल मीडिया पर कर रहे प्रदर्शन, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोसियान का मामला
➡अलीगढ़ – कल मिले शव की गौरव के रूप में हुई शिनाख्त, आरटीओ दफ्तर में एजेंट का काम करता था गौरव, रविवार देर शाम खाना खाकर घर से निकाला था, परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की लिखाई FIR, शिनाख्त के बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, सांगवान सिटी रोड बिजली घर के पास मिला था शव
➡ग्रेटर नोएडा – दूषित पानी पीने से कई दर्जन लोग परेशान, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दूषित पानी पीने से लोग बीमार, दूषित पानी पीने से 50 से अधिक लोग हुए बीमार, बीमार लोगों में महिला और बच्चे शामिल हैं, नाराज लोगों ने सोसाइटी में जमकर किया हंगामा, केमिकल वाला पानी पीने से लोग हुए बीमार, टंकी में केमिकल डालकर की गई थी सफाई, लोगों में उल्टी और पेट में दर्द होने की शिकायत, बिसरख के सुपरटेक इको विलेज टू सोसाइटी का मामला
➡आगरा – बच्चे के सामने पिता को बेरहमी से पीटा, लाठी डंडों से दबंगों ने की पिता की पिटाई, बीच बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट, गाड़ी की टक्कर के बाद हुआ था विवाद, कई युवकों ने इकट्ठा होकर व्यक्ति को पीटा, दो गाड़ियों से आए दबंगों ने की जमकर मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,कार्रवाई में जुटी, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – आगरा में पर्यटकों से ठगी की कोशिश का मामला, ताजमहल पुरानी मंडी गेट पर पर्यटकों से ठगी की कोशिश, एसीपी अरीब अहमद ने लिया मामले का संज्ञान, वैध गाइडों की कैनोपी की गई स्थापित, वैध गाइडों को जगह मिलने से लपकागिरी पर लगेगी रोक, ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाईट के तहत की गई व्यवस्था, वैध गाइडों के जरिए पर्यटकों को मिलेगी अच्छी सुविधा, कैनोपी स्थापित न होने से अवैध गाइडों का था जमावड़ा, आगरा के ताजमहल पुरानी मंडी गेट का मामला
➡दिल्ली – झारखंड CM हेमंत सोरेन का आज दिल्ली दौरा, नवनिर्मित न्यू झारखंड भवन का करेंगे उद्घाटन, दोपहर 3 बजे न्यू झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे
➡देहरादून – फिर से स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे सीएम धामी, जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करने जा सकते हैं सीएम, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने CM को पत्र भेजा, 3 दिन के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रचार करने का अनुरोध, UCC को लेकर सीएम धामी की देशभर में अलग पहचान
————————————————————————————
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण