July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

लखनऊ01अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास खबरें

[01/10, 11:10] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ में भी आज से शुरू होगा 5G सेवा!

लखनऊ।-

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज से 5G सेवाओं का देश में शुभारंभ होगा ।

पहले चरण में इसे 13 शहरों में रोल आउट किया जाएगा!

जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं।

कंपनियों का कहना है कि दो साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[01/10, 11:12] Ankur Gupta Bidhuna: CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश अगले वर्ष 10, 11 और 12 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है।

इस बार हमें ₹10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य के साथ काम करना होगा।

यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अभूतपूर्व होगा, ऐतिहासिक होगा और नए ‘उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान’ देने वाला होगा।

यह सुखद है कि समिट में पार्टनर कंट्री के रूप में अपनी सहभागिता के लिए सिंगापुर, फ्रांस, यूके और मॉरीशस ने प्रस्ताव भेजा है।

इसी प्रकार, नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैंड, फ्रांस और सिंगापुर के राजदूतों/उच्चायुक्तों से भी संवाद बनाया जाए।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[01/10, 11:28] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग लखनऊ-

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर फूटा घोटाले का बम जल कर विभाग में करोड़ों का पीएफ घोटाला!

कर्मचारियों के वेतन में हुई कटौती के बाद नहीं मिल रहा है पूरा पीएफ!

नियुक्ति के बाद 2000 22 सितंबर तक कितनी हुई कटौती नहीं दे रहे जानकारी!

रिटायरमेंट के दौरान मनमाना पीएफ देकर कर रहे हैं जल कर विभाग के कर्मचारियों को विदा!

पंप संचालक भरत सिंह चौहान ने लगाया आरोप 1987 से हुई कटौती का नहीं मिल रहा है कोई विवरण!

सभी कर्मचारियों के साथ हो रहा है यही खेल पासबुक में नहीं बता रहे कितनी हुई कटौती और कितना बना पीएफ!

पीडब्ल्यूडी ऊर्जा विभाग के बाद अब जलकर विभाग में भी करोड़ों का घोटाला!

पांचवें छठे और सातवें वेतन आयोग के साथ ही कटौती के बाद बने पीएफ की भी नहीं दे रहे कोई जानकारी!

मनचाही धनराशि देकर रिटायरमेंट के दौरान कर्मचारियों को कर रहे विदा!

कर्मचारियों ने कहा 12 अक्टूबर तक का है इंतजार करना जलकर विभाग के मुख्यालय पर होगा आमरण अनशन!

बड़ा सवाल नियुक्ति के बाद से लेकर 2022 सितंबर तक कटे पीएफ का कौन देगा हिसाब!

राजधानी लखनऊ में जीरो टॉलरेंस नीति के बाद भी भ्रष्टाचारियों का बोलबाला!

राजधानी के जलकर विभाग का मामला !

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[01/10, 17:54] Archana Kapoor Lko: लखनऊ 1 अक्टूबर 22*

जायदाद के लिए भाई भाई में लाठी डंडे चले

टिकापुरवा गांव के निवाशी शीतला प्रसाद के तीन बेटे हैं।

शंकर प्रशाद राम पशाद व विष्णु प्रशाद हैं तीनो की शादियां हो चुकी हैं ।

इनके दो बेटों की अपनी अपनी जनरल मर्चेंट की दुकान है ।

तीसरा बेटा इंडियन नेवी में फोर्ट क्लास कर्मचारी है वो बाहर है ।

उज़की बीवी अपने सास ससुर के साथ रहती है ।

बच्चे यही अपने बाबा के साथ रहते पढ़ते है साथ ही बाबा दादी का दुलार भी पाते है

तीनो बेटो के परिवार में दो दो बच्चे हैं तीनो बेटो का परिवार एक ही मकान में रहता है ।

शीतला प्रसाद के बेटो की आपस मे मकान के बंटवारे को लेकर कहासुनी होती है

आज दोपहर भी शीतला प्रशाद की अपने बेटों से इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई ।

बात बढ़ते बढ़ते इतनी बड़ी की दोनों में लाठियां चल गई

जिसमे दोनों भाइयों के सिर पर छोटे आयी हैं शीतला प्रशाद और

मोहल्ले वालों ने दोनों को लोहिया हॉस्पिटल ले जाकर पट्टी कराई ।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

 

दोनों ही
[01/10, 18:47] Archana Kapoor Lko: ब्रेकिंग न्यूज़

काली जी मंदिर में चेन चोरनी गिरफ्तार ।

चौक बड़ी काली जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी ।

सभी भक्त जनों की भारी भीड़ थी सभी भक्तगण लाइन में माता रानी के दर्शन के लिए खड़े थे ।

इसी भक्तजनों की लाइन में एक चेन चोर महिला भी खड़ी थी ।

चेन चोर महिला के आगे खड़ी महिला ममता की गले की चेन उसने किसी तरह से उतार ली ।

जिसकी सीसी टीवी कैमरा रिकॉर्डिंग चल रही थी ।

रिकॉर्डिंग देख रहे पुलिस कॉन्स्टेबल सरोज सिंह ने देख लिया ।

और अपने साथियों को सूचित कर पीछे से चेन चोरनी महिला को रंगे हाथों पकड़ा ।

व गिरफ्तार कर चौक कोतवाली ले आयी जिसकी चेन थी उस महिला की लिखित रिपोर्ट पर ।

चेन चोर महिला को जेल भेजा गया ।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.