लखनऊ 19 मार्च* पुलिस और ट्रेफिक पुलिस द्वारा सयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान कार मे पकड़ी गई शराब।
रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
लखनऊ 19 मार्च* अवध चौराहे पर कृष्णा नगर पुलिस और ट्रेफिक पुलिस द्वारा सयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान कार मे पकड़ी गई शराब कृष्णा नगर कोतवाली इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है कृष्णानगर पुलिस टीम के सभी पदाधिकारी को उच्च अधिकारियों के द्वारा सम्मान मिलना चाहिए जिससे कार्य करने की क्षमता बनी रहे मनोबल बढ़ता रहे हमारे सभी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कृष्णा नगर पुलिस को सम्मानित करना चाहिए राष्ट्र नमन समाचार पत्र संदीप शुक्ला सरोजनी नगर लखनऊ।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।