January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

लखनऊ २७ दिसंबर २५ * इस बार भीषण ठंड में भी खुली रहेंगी अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में होलसेल की दुकानें

लखनऊ २७ दिसंबर २५ * इस बार भीषण ठंड में भी खुली रहेंगी अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में होलसेल की दुकानें

*इस बार भीषण ठंड में भी खुली रहेंगी अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में होलसेल की दुकानें*
*शीतकालीन अवकाश स्थगित*

लखनऊ। इस बार भीषण ठंड में भी अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में होलसेल की दुकानें खुलीं रहेंगी। पहली बार शीतकालीन पारिवारिक अवकाश स्थगित कर दिया गया है।
*अवकाश से प्रभावित हो रहा था दवा का व्यापार*
लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीशचन्द्र शाह व महामंत्री प्रदीप चन्द्र जैन ने बताया जो नववर्ष के उपलक्ष्य में शीतकालीन पारिवारिक अवकाश करते थे, उससे हम लोगों का दवा व्यापार प्रभावित हो रहा था, क्योंकि लखनऊ में ट्रान्सपोर्ट नगर आशियाना, आलमबाग, चौक, कैसरबाग, अलीगंज, चिनहट, राजाजीपुरम आदि चारों ओर होल सेल की दुकानें संचालित हैं, जहां से पूरे लखनऊ में दवा की सप्लाई हो रही है।
*बन्दी में केवल अमीनाबाद के ही व्यापारी रहते हैं शामिल*
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि
हम लोग जो बन्दी करते हैं उसमें केवल अमीनाबाद दवा के व्यापारी ही शामिल रहते थे, बाकी बाहर के अपना व्यापार संचालित करते रहते थे। जिससे कि अमीनाबाद दवा व्यापार प्रभावित हो रहा था। इसके अलावा ऑनलाइन से भी हमारे दवा व्यापार पर असर पड़ रहा है। जिसके कारण अमीनाबाद होलसेल दवा बाजार में होने वाला शीतकालीन अवकाश को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि करीब 15 साल बाद इस शीत ऋतु में अमीनाबाद होलसेल दवा मार्केट की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।