September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास05सितम्बर24*पूर्व मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी खालिद अनवर अंसारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया*

रोहतास05सितम्बर24*पूर्व मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी खालिद अनवर अंसारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया*

*बिग ब्रेकिंग*
*डेहरी रोहतास से*

देहरी रोहतास05सितम्बर24*पूर्व मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी खालिद अनवर अंसारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया*

*मोहम्मद इमरान अली पत्रकार न्यूज़ यूपी आजतक ✍️*

डेहरी ऑन सोन के पूर्व विधायक वर्तमान MLC जनाब खालिद अनवर अंसारी मरहूम को रोहतास जिला अधिकारी श्री नवीन कुमार DM, रोहतास SP विनीत कुमार,SDM,एवं डेहरी अनुमंडल SDPO सुशांक मिश्रा तथा पुलिस कर्मियों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद, बस्तीपुर कब्रिस्तान में उनकी मिट्टी मंजिल की गई। सैकड़ो के संख्या में हिंदू मुस्लिम उनके चाहने वाले रिश्तेदार और विभिन्न पार्टी के नेता समाजसेवी पहुंचे थे, जिन्होंने मरहूम अब्दुल कयूम अंसारी के बेटे जनाब खालिद अनवर अंसारी मरहूम को नमःआंखों से अंतिम विदाई दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने BMP मैदान में नमाजे जनाजा अदा किया, इसके बाद मिट्टी मंजिल में शामिल हुए। उनके निधन की खबर सुनकर पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कांति सिंह विधायक, फतेह बहादुर सिंह विधायक, विजय कुमार मंडल फिरोज हुसैन ने गहरा दुख व्यक्त किया। मरहूम खालिद अनवर अंसारी साहब के पुत्र तनवीर अंसारी ने बताया कि पटना के मेदांता अस्पताल में बीमारी के वजह से कई दिनों से भर्ती थे, जिनका इंतकाल सोमवार को हो गया। मंगलवार को हारून नगर में नमाजे जनाजा सुबह 7:00 बजे पढ़ाया गया इसके बाद डेहरी ऑन सोन आने के बाद BMP पुलिस मैदान में जनाजे की नमाज मौलाना अऐसान के द्वारा दोबारा पढ़ाई गई, इसके बाद रोहतास के जिला अधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय सम्मान देने के लिए बस्तीपुर कब्रिस्तान के समक्ष गॉड ऑफ ऑनर दी गई,  तत्पश्चा मरहूम के रिश्तेदार और चाहने वालों ने पुष्प अर्पित किया। इसके बाद जनाजे को कब्रिस्तान में दफन किया गया। मरहूम के जनाजे में डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि जयंत वर्मा, पूर्व विधायक भाजपा सतनारायण सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रदेश प्रतिनिधि कलावती चौधरी, विनोद यादव जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरजानंदन सिंह, मुमताज कुरैशी, समीर रहमान, रोहन लाल मेहता, जदयू के नेता जिला पार्षद अजय सिंह कुशवाहा प्रोफेसर अलाउद्दीन अंसारी जी के साथ बिहार प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस कांफ्रेंस के दर्जनों नेता शामिल थे, सभी लोगों ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे ईमानदार नेता को हमने खो दिया है , जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। साबिर साहब के पुत्र जनाब तनवीर अंसारी ने कहा कि मरहूम खालीद साहब की इच्छा थी कि मेरे जनाजा डेहरी ऑन सोन में जाना चाहिए और वही मुझे दफन होना चाहिए जहां मेरे वालिद है। अपने दादा के कब्रिस्तान के ठीक बगल में वालिद साहब को दफनाया गया है ।सवाब के ख्याल से जुम्मे के दिन कुरानखानी फतेहा का नजम किया गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.