रोहतक26जुलाई25*13 अगस्त- कारपोरेट भारत छोड़ो
*31- अगस्त स्मार्ट मीटर व बिजली निजीकरण के विरोध में नरवाना में राज्य स्तरीय कन्वेंशन
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग 25 जुलाई को रोहतक में इंद्रजीत सिंह, सत्यवान और मास्टर सतीश की सांझी अध्यक्षता में हुई।
रोहतक*अमेरिका के साथ टैरिफ के मामले में चल रही वार्तालाप में कृषि उत्पादों के आयात पर टैरिफ घटाने संबंधी ट्रंप प्रशासन के दावों पर गंभीर आशंका प्रकट करते हुए आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर “कारपोरेट भारत छोड़ो” के आयोजन के तहत जिला/तहसील स्तरों पर मोदी व ट्रंप के पुतले जलाए जाएंगे।
स्मार्ट मीटर और बीजली निजीकरण के खिलाफ जन आंदोलन विकसित करने की दिशा में 31 अगस्त को नरवाना की जाट धर्मशाला में एक राज्य स्तरीय कन्वेंशन करने का निर्णय हुआ। इस कन्वेंशन में बिजली उपभोक्ताओं के अन्य तबकों और बिजली कर्मचारी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाना है।
ट्रेड यूनियनों द्वारा 9 जुलाई की सफल राष्ट्रीय हड़ताल के लिए बधाई। इस ऐतिहासिक हड़ताल से मजदूर – किसान की एकता और भी मजबूत हुई है। भविष्य में भी सांझे मुद्दों पर संयुक्त कारवाइयों की प्रबल संभावनाएं खुली हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ट्रेड यूनियनों के मंच , खेत मजदूर संगठनों व अन्य जनसंगठनों से आग्रह करता है कि उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला व तहसील – ब्लाक स्तर पर तालमेल स्थापित करने में पहलकदमी करें।
शुभकामनाओं सहित।
इंद्रजीत सिंह, सत्यवान, मास्टर सतीश
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।