रूडकी हरिद्वार5जुलाई24* रूडकी पहुँचे केबिनेट मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर उप चुनाव के चलते आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी रूडकी के एक निजी होटल पहुँचे और एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रयाशी करतार सिंह भड़ाना को लेकर कहा कि वह जीतने वाले प्रत्याशी है और इस बार वह मंगलौर विधानसभा से चुनाव जीतकर मिथक बनाने वाले है उन्होंने कहा कि वह बहुत सरल सभाव के व्यक्ति है और उनको सर्व समाज का वोट मिलने जा रहा है

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट