रीवा14अगस्त24*बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत हटवा गांव में बना आरोग्यम मंदिर उप-स्वास्थ्य केंद्र बना शो पीस,*
*लटका रहता है ताला, ग्रामीण मरीजो को अस्पताल से नहीं मिल पा रही सरकार कि स्वास्थ्य सुविधाएं..*
रीवा जिले में सरकारी अस्पतालो का हाल क्या है, यह सबको विदित है, जी हाँ सरकार भले ही लाख दावे य वादे करे कि ग्रामीण अंचलो में जनता को अच्छी से अच्छी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिल रही, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बया कर रही है,
जी हाँ हम बात कर रहे सिरमौर विकास खंड क्षेत्र के बैकुंठपुर PHC अंतर्गत ग्राम हटवा में बने सरकारी आरोग्यम मंदिर उप-स्वास्थ्य केंद्र का, जहाँ अस्पताल की बिल्डिंग बने तो कई वर्ष बीत गए लेकिन आज तक अस्पताल में न डॉक्टर कि पदस्थापना हुई न ही वहाँ का ताला खुला, वर्तमान समय में अस्पताल जो महज शो पीस बनकर ही रह गई है, जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है, ये कहे कि अस्पताल जो अस्तित्व विहीन हो गया है,
*क्या कहते है ग्रामीण लोग..*
स्थानीय लोगों ने बताया कि.. ग्राम हटवा में सरकारी उप-स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) बने कई साल हो गए, आज तक डॉक्टरो कि पदस्थापना नहीं हुई, जिस वजह से गांव के मरीजों को कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है, गांव में छोटी बीमारी भी हो तो लोगों को य तो रीवा जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है य प्राइवेट अस्पताल में महंगा इलाज कराना पड़ता है,
*मामले पर क्या बोले बैकुंठपुर मेडिकल ऑफिसर..*
मामले पर जब मीडिया कि टीम द्वारा बैकुंठपुर PHC के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आनंद पांडेय से जानकारी ली गई तो उन्होंने पहले तो मामले कि अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हटवा स्वास्थ्य केंद्र जो बैकुंठपुर PHC के अंतर्गत आता है, लेकिन वहाँ डॉक्टरो कि कोई पदस्थापना नहीं हुई है,
अब मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र भेजवाकर अस्पताल में स्टॉफ कि मांग कि जाएगी, ताकि अस्पताल नियमित रूप से खुलने लगे और डॉक्टरो कि पदस्थापना हो जाए तो ग्रामीण मरीजो को स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा व लाभ मिल सके, इसके लिए प्रयास किया जाएगा,
अब आगे देखना यह होगा कि ग्राम हटवा में बनी शासकीय अस्पताल कब तक में अस्तित्व में आती है, यह देखने वाली बात होगी।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*