रीवा10फरवरी25*जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
*थाना अमहिया पुलिस ने आदतन अपराधी जिला बदर के आरोपी अशफाक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
*घटना का विवरणः*
दिनांक 09/02/25 को थाना अमहिया के आदतन अपराधी असफाक मंसूरी पिता इस्माईल मंसूरी उर्फ राजा मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी अर्जुन नगर थाना अमहिया जिला रीवा को माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला रीवा के जिला बदर आदेश प्र०क्र०/105/ जिला बदर/2024 दिनांक 30.04.2024 में जिला रीवा एवं उससे लगी सीमाओं से एक वर्ष कि अवधि हेतु निस्कासित किया गया था। जिसकी काफी दिनों से तलास की जा रही थी जिसे दिनांक 09/02/25 को गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी के व्दारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला रीवा के आदेश का उल्लघन करना पाया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि 1990 का कायम किया गया है गिरफ्तारसुदा आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया तो माननीय न्यायालय व्दारा न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।
*पकड़े गये आरोपी का नाम- 1. असफाक मंसूरी पिता इस्माईल मंसूरी उर्फ राजा मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी अर्जुन नगर थाना अमहिया जिला रीवा*
*महत्वपूर्ण भूमिकाः-*
उनि शिवा अग्रवाल, सउनि धनेश पांडे, आर. पीयूष मिश्रा, विक्रम वर्मा, विकास तिवारी, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*