रीवा10जनवरी25*उपमुख्यमंत्री ने ललितपुर – सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की।*
___________
👉 *आज उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी ने कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आयोजित बैठक में ललितपुर – सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा की।*
_______________________
➡️ समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को भू-अर्जन तथा मुआवजा वितरण की कार्रवाई को सात दिवस में पूरी करने के निर्देश दिए।
तथा बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से कराकर मार्च तक सतना से नागौद और गोविंदगढ़ से रामपुर नैकिन तक का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित रहे रीवा सांसद श्री Janardan Mishra जी, सीधी सांसद श्री Rajesh Mishra जी, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय जी एवं संबंधित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*