रीवा02जनवरी24*बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एरियर्स के बदले मांग रहा था 50% कमीशन*
रीवा। मऊगंज में लोकायुक्त टीम ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के प्रभारी अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के एरियर्स और अर्जित अवकाश भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।
*एरियर्स भुगतान क लिए 50 प्रतिशत रिश्वत*
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लाख रुपये के एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के बदले कुल राशि का 50 प्रतिशत यानी 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। आरोपी ने जमानत के तौर पर 25,000 रुपये बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये नकद और 5.4 लाख रुपये का चेक भी ले लिया।
*लोकायुक्त की कार्रवाई*
लोकायुक्त रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*