रायबरेली27दिसम्बर24*भू माफियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का हल्ला बोल
महराजगंज(रायबरेली) आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक ब्लॉक इकाई महराजगंज और शिवगढ़ ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा एसडीम महराजगंज को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम के मौजूद न होने पर नायब तहसीलदार सफीकुद्दीन को सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने भू माफियाओं द्वारा क्षेत्र में सरकारी सुरक्षित जमीनों पर लगातार अवैध कब्जे का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया।
और बताया की भूमाफियाओं द्वारा शिवगढ़ और महराजगंज क्षेत्र में तालाब और चारागाह सहित आदि सुरक्षित जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, साथ ही कब्जा हो चुकी सुरक्षित जमीनों से कब्जा हटवाया जाए। जैसी आमजनों से जुड़ी समस्याओं को रखा।
इस मौके पर दीपू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष महराजगंज लवकुश महिला ब्लॉक अध्यक्ष नसरीन और महामंत्री मंजू आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 5 जुलाई 25 जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों संग जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण*
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,