रायबरेली22मार्च24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में आयोजित हुआ मेधावी सम्मान व परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम
महराजगंज/रायबरेली: महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में बच्चों का सत्र 2023-24 का परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह, राम प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य कमल बाजपेई तथा गिरिजा शुक्ला ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया। प्रधानाचार्य तथा कॉलेज के पीआरओ राजीव मिश्रा ने मैनेजर तथा गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों ने एक्टिविटी इंचार्ज मंजू, नीरु, शालिनी, गर्विता के सानिध्य में शास्त्रीय संगीत में गणेश वंदना की भव्य प्रस्तुति दी।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम के मंच पर बच्चों ने केसरी के लाल विश्व जल संरक्षण दिवस तथा राधेश्याम पर अपनी प्रस्तुति दी, कथक का अद्वितीय प्रदर्शन नृत्य किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा भारत की प्रगति यात्रा साइकिल से चांद एवं आदित्य तक की यात्रा वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री द्वारा मारल सपोर्ट पर आधारित प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को करतल ध्वनि बजाने पर प्रेषित कर दिया। बच्चों को उनके प्रथम रैंक, द्वितीय रैंक और तृतीय रैंक, एक्टिविटी प्रोजेक्ट, ऑनेस्टी अवार्ड तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रशस्ति पत्र दिए गए। बच्चों ने योग, एरोबिक्स तथा जल को बचाने वाला उत्कृष्ट नाटक प्रस्तुत किया। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की जोरदार करतल ध्वनि से सराहना की।
बच्चों ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन तथा जल ही जीवन है और किताबों के महत्व पर सारगर्भित अंग्रेजी भाषण दिया। मैनेजर अवधेश सिंह ने तथा मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने कहा कि, मंजिल कितनी ही ऊंची क्यों ना हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थी देश के भावी करणधार हैं। देश का भविष्य उनके मूल परख शिक्षा पर निर्भर करता है। प्रत्येक देश को अपने विद्यार्थियों पर गर्व होता है। विद्यार्थी देश की शक्ति एवं धन है। जिस देश के विद्यार्थी सजग, साहसी, सदाचारी एवं सेवाभावी होते हैं, निश्चित ही वह देश महान है। देश का संपूर्ण भार भविष्य इनके सुदृढ़ कंधों पर आने वाला है। इनका निर्माता अध्यापक एवं इंस्टिट्यूशन होता है। हम सभी इन इंस्टीट्यूशन को सभी से अलग यूनिक बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।
हमारे पांच बेसिक प्रिंसिपल जिन पर हम विश्वास करते हैं वे है- हार्ड वर्क, यूनीकनेस, मोटिवेशन, इंस्पिरेशन एवं अचीवमेंट जिन्हें अपना कर हम अपने विद्यार्थियों का निर्माण कर रहे हैं। जिनसे वह अपने जीवन में सफलताओं को हासिल कर सके। मै आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि, हमारे अध्यापकों का संपूर्ण समर्पण तथा मैनेजमेंट का सपोर्ट हमें मिल रहा है। जिससे हम दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहे हैं।
कक्षा 10, 12 के बच्चों की स्मार्ट स्ट्रेटजी के क्लासेस कर रहे हैं। माइनर पॉइंट पर फोकस कर रहे हैं। कमजोर पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं। बच्चों की पर्सनैलिटी, डेवलपमेंट हेतु अंग्रेजी स्पीकिंग तथा संस्कारो पर ध्यान दिया जाता है। टेक्नोलॉजी स्ट्रांग रहे अतः कंप्यूटर शिक्षा कक्षा एक से ही शुरू कर दी जाती है। समृद्ध लाइब्रेरी उच्च कोर्ट की साइंस लैब तथा गेम्स म्यूजिक स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। ओलंपियाड तथा सभी एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाता है। कोरोना प्रोटोकॉल का संपूर्ण पालन तथा सभी बच्चों को वैक्सीनेशन कराया गया। 100% रिजल्ट तथा बच्चों में उच्च प्राप्तांक 97% तक तथा बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। बच्चों तथा अभिभावकों को हंड्रेड प्रतिशत अटेंडेंस अवार्ड में ट्राफी तथा गिफ्ट के साथ-साथ कक्षा 10 एवं 12 के टॉपर्स को ट्रॉफी तथा गिफ्ट प्रदान किया गया।
महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के कक्षा 12 वर्तमान में अध्यनरत बच्चों तथा अभिभावकों को गिफ्ट, वर्तमान में अध्यनरत बच्चों के महान उपलब्धि पर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी अध्यापकों का परिचय देते हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद तथा बच्चों के लिए अभिभावकों को समय निकालने हेतु करबद्ध आग्रह किया गया। परीक्षा फल तथा सम्मान प्राप्त कर सभी बच्चे तथा अभिभावको के चेहरे खिले थे, सभी पत्रकार बंधुओ को महावीर परिवार की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर गिरजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, नीरू बाजपेई, आलोक यादव, अनिमेष मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, शालिनी सिंह, अभिषेक राज त्रिपाठी, ज्योति जयसवाल, फातिमा, गर्विता सिंह, आदर्श शुक्ला, राधा शुक्ला, शिवानी वर्मा, जय सिंह, रुचि सिंह, निखिल शुक्ला, दिलीप गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*