रायबरेली17अक्टूबर24*विकासखंड परिसर में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
महराजगंज/ रायबरेली। हिंदू ग्रंथ के महाकाव्य रामायण की रचना संस्कृत में महर्षि वाल्मीकि ने की थी। उनके द्वारा रचित रामायण आज पूरे देश में विद्यमान है और उनका पूजन विधि विधान से किया जाता है। यह उद्गार आज विकासखंड सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रही थी।
बताते चले की 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को विकासखंड सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयंती उपस्थित कर्मचारियों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाई गई तो वहीं डीसी एनआरएलएम ऋषिपाल सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक विद्वान व वक्ता थे जिनके द्वारा स्वरचित अनेक रचनाएं आज भी हमारे समाज में विद्यमान है ऐसे महापुरुष को जयंती के अवसर पर हम सभी अधिकारी व कर्मचारी नमन करते हैं।
इस मौके पर एपीओ राजीव त्यागी व समस्त स्टाफ तथा समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग