October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

रायबरेली13अगस्त21*कोटवा मदनिया गांव में सुरक्षित जमीन पर दबंगों का कब्जा

रायबरेली13अगस्त21*कोटवा मदनिया गांव में सुरक्षित जमीन पर दबंगों का कब्जा

महाराजगंज रायबरेल*
कोटवा मदनिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर का ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाये जाने की बात कही है उप जिलाधिकारी सविता यादव को दिए गए शिकायती पत्र में कोटवा मदनिया गांव निवासी हरिशंकर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहां है कि ग्राम समाज की बंजर भूमि गाटा संख्या 85/ 0.230 हेक्टेयर ग्रामसभा कोटवा मदनिया स्थित है जिसमें भू राजस्व अभिलेखों में बंजर गाटा संख्या मे दर्ज काग जात है बंजर भूमि में गांव के ही अराजक तत्व अशफाक अहमद पुत्र इसहाक जुनेद अहमद पुत्र अशफाक व जुबेर अहमद पुत्र अशफाक निवासी ग्राम उपरोक्त ने बंजर भूमि मे अपना मकान बना रहे हैं व ईट मोरंग बंगला रखकर निर्माण भी कर लिए हैं तथा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे सरकार की सुरक्षित जमीन को क्षति पहुंचाई जा रही है तथा अवैध कब्जा कार्यों के हौसले बुलंद हैं ऐसे में साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई एंटी भू माफिया की पोल खुल रही है या फिर हल्का लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही मामले में उप जिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि शिकायत मिली है टीम गठित कर जांच कराकर विरोधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी