October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली10दिसम्बर*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समापन समारोह का किया गया आयोजन*

रायबरेली10दिसम्बर*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समापन समारोह का किया गया आयोजन*

रायबरेली10दिसम्बर*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समापन समारोह का किया गया आयोजन*

*महराजगंज /रायबरेली* कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सरी केजी के बच्चों द्वारा कलेवशन रेस , फूड रेस के द्वारा किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में कंगारू रेस, सौ मीटर रेस, शार्ट पुट में लड़के व लड़कियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने
समापन समारोह के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने उद्बोधन में खेलकूद की उपयोगिता बताते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास और स्फूर्ति की प्राप्ति होती है यदि विद्यार्थी खेलकूद की तरह ही अध्ययन में तत्पर हो तो उनके लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। खेल के संबंध में पूर्व से एक भ्रम चला आ रहा है कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब खेल व शिक्षा को एक दूसरे का विरोधी माना गया है किंतु यह विचार एकदम गलत है खेल और पढ़ाई का उचित समन्वय करके आदमी अपना शारीरिक एवम् मानसिक विकास कर सकता है। जीत हार सिक्के के दो पहलू हैं विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Taza Khabar