रायबरेली04मार्च*मधुमक्खी के हमले से एक अधेड़ की मौत,आठ लोग हुए घायल
खीरों रायबरेली। खीरों कस्बे में थाने के पास जहरीली मधुमक्खी के काटने से 68 वर्ष अधेड़ की मौत हो गई। इसके साथ ही 8 अन्य लोग घायल हो गए, घायलो का इलाज खीरों के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाकी ही हालत सामान्य है। वहीं बताया गया कि राजकुमार पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर 68 वर्ष का जहरीला मधुमक्खी के काटने से मौत हो गयी। खीरों थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बताते चलें कि राजकुमार खीरों थाने के पास तहरीर लिखने का काम किया करते थे जहरीले मधुमक्खी काटने से मौत हो गई। मृतक राजकुमार के तीन लड़के हैं वही पत्नी व परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी29सितम्बर25*पूजा-पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित थाना कड़ाधाम का लोकार्पण*
लखनऊ29सितम्बर25*गुडंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता*