रायबरेली 07 सितम्बर 24*तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस सीडीओ अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
महराजगंज (रायबरेली) तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस सीडीओ अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 9 पुलिस से संबंधित 11 विकास से 7 अन्य 12 कुल 39 शिकायतें आईं जिनमें पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस दौरान
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुरावां गांव निवासी केसर नाथ पुत्र बद्री प्रसाद ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके खेत की मेड़ को काटकर विपक्षी सुरेंद्र व विरेन्द्र पुत्रगण राम प्यारे द्वारा अपने खेत में मिला लिया गया है, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है, इस पर सीडीओ ने कानूनगो को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम राजित राम गुप्ता तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ईओ रामाशीष वर्मा नायब तहसीलदार अमृत लाल कोतवाल बालेंदु गौतम सहित आदि मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *