रायबरेली 03 सितम्बर 24*पोखरनी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु गोष्ठी का आयोजन
महराजगंज/रायबरेली। सरकार की मंशा है कि, प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वंचित न रहे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी को लाभ मिले जिससे कि, केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल पर उतरे और हर लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो। यह उद्गार आज महराजगंज विकासखंड के पोखरनी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह व्यक्त कर रही थी।
बताते चलें कि, महराजगंज विकासखंड के गढ़ी मजरे पोखरनी गांव में स्थित पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों के चयन हेतु अनेक विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 325 आवेदन लिए गए। आपको यह भी बता दें कि, गढी मजरे पोखरनी गांव की आबादी लगभग 5000 है। जिनमें से पात्र लोगों के चयन हेतु खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अनेक विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पात्र लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन लिए गए। तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि, विकासखंड के अधिकारी तथा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी आए हुए आवेदन की जांच कर जल्द ही सूची बनवाए जिससे पात्र लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास दिए जा सके।
इस मौके पर ऐडियो कापरेटिव अरुण श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी सर्वोत्तम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बबलू शुक्ला, आलोक लाइनमैन, पंचायत मित्र सत्येंद्र शुक्ला, पंचायत सहायक अंजली मौर्या, केके मौर्या, धर्मेंद शुक्ला, राजेश मौर्या, रामहेत मौर्या, अमरीश शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, सियाराम, मेवालाल, हनोमान श्रीवास्तव, सत्यनारायन मौर्या, नंदकिशोर पांडेय, अमन चौरसिया, वीरेंद्र मौर्या, रामबरन, लल्ला सिंह, धर्मेंद्र सिंह, तेजभान सिंह, जितेंद्र, रामभवन, जगप्रसाद, मातादीन, रमेश, कुलदीप,
More Stories
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हासिल करें नए कीर्तिमान- कलेक्टर हर्षल पंचोली
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*