October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायपुर राजस्थान2अक्टूबर24*ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में गाँधी जी व शास्त्री जी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

रायपुर राजस्थान2अक्टूबर24*ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में गाँधी जी व शास्त्री जी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

रायपुर राजस्थान2अक्टूबर24*ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में गाँधी जी व शास्त्री जी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायपुर ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मे ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह उदावत की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन कर संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता *महात्मा_गाँधी जी* की #155 वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न *लाल_बहादुर_शास्त्री* जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह उदावत ने कहा कि हमें गांधी जी के आदर्श मूल्यों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए l इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव सुल्तान लाहौरी ने कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम बड़ी से बड़ी शक्ति को हरा सकते है l बापु व शास्त्री जी का अपने देश के लिए अमूल्य योगदान को याद रखा जायेगा l इस कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह उदावत, सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव सुल्तान लाहौरी, वरिष्ठ नेता बंशीलाल सैन, पूर्व उपसरपंच गोतम प्रसाद जोशी लिलाम्बा, श्यामलाल राखेचा, जाकिर शैख़, रशीद खान आकेली, गुमान चोकीदार, छगन, इकबाल, चम्पालाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l
नारायण सिंह उदावत
अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रायपुर

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.