राजस्थान 18 अगस्त *केशरियाजी,18 अगस्त ।मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत ने आज राज्य के 9 सृजित पुलिस थानाओं व 15 नवनिर्मित पुलिस भवनाें का वीसी द्वारा शुभारम्भ एवं लाेकार्पण किया ।इसमें विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के उपखण्ड ऋष
भदेव के नवसृजित पुलिस थाना कल्याणपुर का शुभारंभ तथा पुलिस थाना सेमारी का नवनिर्मित भवन का लाेका अर्पण किया ।
वीसी समाराेह के मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत,विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ दयाराम परमार थे ।वीसी पंचायत समिति ऋषभदेव में आयाेजित की गई ।
इस अवसर पर आई जी पुलिस उदयपुर सत्यवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखल,उप पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह, डूँगरसिंह ,जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,प्रधान पंचायत समिति ऋषभदेव केशर देवी मीणा , ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के कार्यकारी अध्यक्ष बालुराम अहारी,महासचिव रुपलाल अहारी, ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा , जिला परिषद सदस्य सविता ,उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ,सरपंच मनिष मीणा,हांजाराम अहारी,दुर्गा देवी,अरुणा देवी,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र कुमार अहारी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा,राकेश कलासुआ,पूर्व उप निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन, उप सरपंच सुरेन्द्र सिंह,लेम्पस अध्यक्ष अमरसिंह परमार,कल्याणपुर थानेदार गाेपाल कृष्ण, सेमारी थानेदार कर्मवीर सिंह , पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मीणा, उपसि्थत थे ।
—–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*