December 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़06दिसम्बर*थाना छापीहेड़ा पुलिस टीम की कार्यवाही।*

राजगढ़06दिसम्बर*थाना छापीहेड़ा पुलिस टीम की कार्यवाही।*

राजगढ़06दिसम्बर*थाना छापीहेड़ा पुलिस टीम की कार्यवाही।*
*महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना छापीहेड़ा की पुलिस टीम ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 05.06.2022 को फरियादिया ने थाना आकर अपने साथ जबरन दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी,
सूचना पर थाना छापीहेड़ा में आरोपी ओम प्रकाश के विरुध्द अपराध क्रमांक 337/22 धारा 376, 450, 506, 509 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे), के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा को फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की जिसको दिनांक 05.12.2022 को थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने आरोपी के घर ग्राम काकरिया में दबिश दी जहाँ आरोपी ओमप्रकाश उपस्थित मिला जिसको गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से जेल दाखिल किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे , प्र.आरक्षक 654 भेरूलाल दांगी , आरक्षक 475 देवेन मंडलोई , आरक्षक 214 चन्दर मोहन बघेल, आरक्षक 303 श्याम मोरे, आरक्षक चालक 3702 भारत यादव , सैनिक 151 अरुण की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.