राजगढ़06अगस्त2021*गोवंश के संरक्षण के लिए युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव………..*
*सड़कों पर घूमकर दुर्घटना का शिकार हो रही गोवंश के संरक्षण के लिए युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव………..*
सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन…..
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
कांग्रेसियो ने जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर किया प्रदर्शन……
गो माता के सम्मान मे कांग्रेस मैदान में
जो गोमाता की रक्षा कर ना सके वह सरकार बदलनी है नारो के साथ निकली गई रैली……
सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय राजगढ़ मे किया प्रदर्शन…….
एंकर
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर भारतीय युवक काग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिले में गो माता की हो रही दुर्दशा को लेकर सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया , जिले में बारिश व अन्य मौसमो में ग्रामीणों के द्वारा दूध न देने वाले गौवंशो को शहरी क्षेत्र का रुख करवा दिया जाता है,ऐसे में पूर्व की कमलनाथ सरकार की कैबिनेट में प्रत्यके ग्राम पंचायत में गोशाला का निर्माण व प्रत्येक गाय को 20 रुपये प्रतिमान के हिसाब से चारे की व्यबस्था करने हेतु निर्णय लिया गया था।लेकिन शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा 20 रुपये प्रतिमान की जगह 2 रुपये कर दिया गया है और गोशालाओं पर ध्यान नही दिया जा रहा जिस काऱण गोवंश सड़को पर घूमकर हादसों का शिकार हो रहे है।
सरकार पर आरोप लगाए गए की सरकार गो माता का सम्मान ना कर सके वह सरकार बदलनी है। प्रदेश में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने गोशाला निर्माण योजना की शुरुवात की गई लेकिन गोशाला निर्माण की शिथिलता ओर सड़को पर घूम रही गाय को सम्मान ना दिलाने वाली सरकार को बदलने तक के नारे राजगढ़ के कांग्रेसियों द्वारा दिए गए।
सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी कर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा गया ओर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने के लिए जिले के कांग्रेस नेता शामिल हुए पूर्व इस दौरान कांग्रेस के जिले से सभी नेता गण इस प्रदर्शन में शामिल होकर इसको सफल बनाने पहुंचे।
उसी के विरोध में आज बुधवार को राजगढ़ जिले के युवा कांग्रेस व जिला काग्रेस के पदाधिकारी व कार्यक्रताओ, विधायक ने कॉलेक्ट्रेट का घेराव किया और राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बाईट-प्रियव्रत सिंह खिंची, विधायक व पूर्व मंत्री
विज़ुअल- ज्ञापन देने जाते काँग्रेसी
विज़ुअल- कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए
विज़ुअल- नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए
राजगढ़ रिपोर्टर।
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा