मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:9 अक्टूबर 24 *शराब की दुकान माँ विंध्यवासिनी धाम के मुख्य मार्ग पर*
*मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के मुख्य मार्ग पर शराब की बिक्री*
मिर्जापुर में इस समय माँ विंध्यवासिनी के धाम नवरात्रि मेला लगा हुआ है ऐसे में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है, इसी के साथ ये भी आश्चर्य होता है कि विंध्याचल धाम के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान का परमिशन कैसे दिया गया।
इसी क्रम में देखिए क्या कहना है मिर्ज़ापुर सेवा समिति के दिलीप सिंह गहरवार और प्रधान पुजारी श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अमिताभ पाण्डेय का
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।