मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:30दिसम्बर24*करियर मेले का आयोजन किया गया*
मिर्जापुर के लालगंज तहसील अंतर्गत राजकीय हाइस्कूल लहंगपुर लालगंज- मीरजापुर में करियर मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण राजकुमार दीक्षित (प्रधानाचार्य राजकीय इ.का. मीरजापुर, लक्ष्मी नारायण (प्रधानाचार्य राजकीय माडल इण्टर कॉलेज भोजपुर पहाड़ी – मीरजापुर, रश्मि सिंह (प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इ.कालेज चुनार मीरजापुर, थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह डा. ए. के. सिंह स्वास्थ्य विभाग लालगंज, विजय कुमार राय चौकी प्रभारी लहंगपुर, शैलेन्द्रकुमार त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज, शैलेन्द्र कुमार (एडवोकेट हाईकोर्ट) आशा रानी मिश्रा प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल शाहपुर नगर स्मृति यादव प्रधानाध्यापिका राजकीय वा. हाईस्कूल चिल्ह, सुबेदार निषाद प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल तिलाव, विनोद चन्द्र शुक्ला प्रभारी – 112 मीरजापुर आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा. सुषमा सिंह के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक तैयार किये गये मॉडलों व चारों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने प्रधानाध्यापिका व मेले की नोडल शिक्षिका देवयानी सेठ की प्रशंसा की व विद्यार्थियों के प्रयास को बहुत सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य को सही दिशा देने और उन्हें प्रेरित करने का उत्तम माध्यम है।
मुख्य अतिथि ने छात्र एवं छात्राओं से उनके करियर के सपनों पर प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। अतिथि लक्ष्मी नारायण द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि उनके करियर के लिए 512 विकल्प उपलब्ध है जिसमें स्वयं का मूल्यांकन कर अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे जाने की सलाह दी। मेले में संदीप शुक्ला, प्रमोद यादव, शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
30/12/2024
डा० सुषमा सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय उ० मा० विद्यालय लहंगपुर लालगंज, मीरजापुर
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..