मिर्जापुर29अगस्त24*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*
मिर्जापुर से कमलाकांत पाण्डेय की रिपोर्ट यूपीआजतक
*1.थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः29.08.2024 को उप-निरीक्षक नरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी रामू मुसहर पुत्र अमृतलाल मुसहर निवासी बड़ागांव थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*02.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-01
थाना लालगंज-01
थाना सन्तनगर-01
थाना चुनार-03
थाना अहरौरा-01
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित