July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर17जून24*भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक सम्पन्न*

मिर्जापुर17जून24*भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक सम्पन्न*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर17जून24*भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक सम्पन्न*

आज दिनांक 17.06.2024 को भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में आये हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रयागराज रणवीर सिंह कुशवाहा रहे । मुख्य अतिथि ने मीरजापुर लोकसभा की जीत की बधाई देते हुए आगामी संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने – अपने मंडलों पर योग करके मनायेंगे । साथ में 23 जून को श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर श्रद्धेय मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर बलिदान दिवस मनाया जायेगा तथा 23 जून पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि से लेकर 06 जुलाई जन्मदिवस तक प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा । आगामी 25 जून को काला दिवस, 30 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, 06 जुलाई को पं0 श्याम प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया जाएगा । साथ में मुख्य अतिथि ने अनेकानेक संगठनात्मक बातों पर चर्चा किया । अन्त में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मुख्य अतिथि द्वारा बताये गये आगामी कार्यक्रमों पर कहा कि आप सभी मंडल अध्यक्षगण अपने – अपने मंडल के प्रत्येक बूथों पर संगठन द्वारा जो भी आगामी कार्यक्रम होना है उसे शत प्रतिशत कराने की योजना बनाये तथा पूर्ण करें । बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया ।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से उ0प्र0 सरकार के पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधानसभा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, डीसीबी चेयरमैन मीरजापुर – सोनभद्र जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहरौरा ओम प्रकाश केसरी, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, उत्तर कुमार मौर्य, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल के साथ – साथ जिला के सभी पदाधिकारीगण, मोर्चों के जिलाध्यक्षगण मंडल प्रभारीगण एवं मंडल अध्यक्षगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.