मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:12 जनवरी 25 *वृहद कंबल वितरण, समरसता भोज एवं सम्मान समारोह*
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मीरजापुर
*वैश्य समाज के लोग हमेशा राष्ट्रहित में सहयोग करते आए हैं:- ई० विवेक बरनवाल*
आज मीरजापुर नगर के बड़ी बसही में स्थित सेमफोर्ड स्कूल बड़ी बसही मीरजापुर में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मीरजापुर के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल, महामंत्री प्रतिक अग्रवाल एवं नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 500 जरूरत मंदों को कंबल वितरण का पुनित कार्य किया गया। साथ ही साथ मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में समरसता भोज का आयोजन किया गया। साथ ही साथ वैश्य समाज के तीन नव मनोनीत भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के मंडल अध्यक्ष डाली अग्रहरी , अनूप कुमार जायसवाल , दिनेश कुमार अग्रहरी को संगठन के संरक्षण मनोज जायसवाल , श्याम सुन्दर केशरी , बचाऊं लाल सेठ, आशुकांत चुनाहे , गोपाल केसरवानी एवं मदन गोपाल सोनी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवाल , महिला संगठन की जिलाध्यक्ष रानी सेठ , सीमा वर्मा , नीरज गुप्ता , शिवम् अग्रहरी , सुशील झुनझुनवाला , नंदलाल केशरी , राजेश केशरी , विनोद जायसवाल, महेन्द्र केसरवानी, डा० धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय अग्रहरी, गौरव बरनवाल, विंध्यवासिनी प्रसाद उमर एवं अनूप अग्रहरी उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..