मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:12 जनवरी 25 *रक्तदान करके मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस*
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदाताओं ने दिखाया जोर
41 लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन और जांच पश्चात 27 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
मिर्जापुर, स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के शुभ अवसर पर स्थानीय सिविल लाइन्स स्थित सिटी क्लब में रक्तदान कुंभ का आयोजन किया गया। ये आयोजन जेएमजे-एक अपील के तहत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और राबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट कमिश्नर (प्रशासन) डाॅ विश्राम, जगद्गुरु श्रीराम भद्राचार्य दिव्यांग राजकीय विश्वविद्यालय,चित्रकूट के कुलपति डाॅ शिशिर पांडेय संग जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार पत्रकार सलिल पांडेय ने माता विंध्यवासिनी और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के बीच में मां विंध्यवासिनी स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संजीव सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति कुमार मिश्र,प्रवी कसेरा सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजको एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में आये असिस्टेंट कमिश्नर डाॅ विश्राम ने कहा कि रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए वो बहुत खुश है और चूंकि वो स्वयं कई बार रक्तदान कर चुके है इसलिए रक्तदान की महत्ता को समझते है।
विशिष्ट अतिथि डाॅ शिशिर पांडेय ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद देते हुए बताया कि एक समय वो भी स्वयं रक्तदाता थे और साल में तीन बार रक्तदान करते थें। उन्होने भी रक्तदान के प्रति मिर्जापुर के युवाओं के उत्साह को देखते हुए खुशी जताई।
विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संजीव सिंह ने आयोजको संग रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए अपनें तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित होकर स्वामी विवेकानंद के गुणों को बताते हुए सभी आयोजको एवं रक्तदाताओं को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में सलिल पांडेय, विभूति मिश्र एवं लल्लू तिवारी, प्रवी कसेरा ने भी संबोधित करते हुए रक्तदाताओं को साधुवाद दिया।
रक्तदान करने वाले रक्तवीरों में अजय कुमार बिंद,मोहित कुमार,अमित गुप्ता, अभिनव बरनवाल, रितेश उमर, पवन पांडेय, विनीत शर्मा, अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, अनिकेत दुबे, आकाश कुमार तिवारी, देवेश शुक्ला, सुदेश चौरसिया, हर्षित वर्मा, नीरज कुमार, हिमांशु कसेरा, प्रखर गुप्ता, सुमित केशवानी, बृजेश कुमार, आदित्य चौरसिया, पंकज जायसवाल, अजय कुमार केसरी, दीपक जायसवाल, हिमांशु चौरसिया, आयुष वर्मा,वैभव शुक्ला, संजय कुमार यादव, संजीव कुमार श्रीवास्तव सम्मिलित रहें।
रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल, विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी,निशांत गुप्ता, विनय, आदित्य, हिमांशु,मोहित, रौनक, निश्चल,हर्षित, अक्षत, शंशाक ,शिवम वर्मा उपस्थित रहें तो राबिन हुड आर्मी की तरफ से, आशीष अधिकारी, आशुतोष दुबे, शिवम जायसवाल, आकाश सिंह पटेल, विवेक शर्मा, अभिषेक शाहू, पवन यादव, अभिषेक साहू, सूर्या सिंह, अरविंद तिवारी सम्मिलित हुए।
मेडिकल टीम की तरफ से डाॅ विनोद कन्नौजिया,श्रवण कुमार, माला सिंह, अमित सिंह, प्रदीप प्रजापति सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में अजय पांडेय, नीरज पांडेय,प्रवी कुमार, श्रीकिशन, शशिन यादव, रोहित सिंह इत्यादि लोगों ने भी उपस्थित होकर अपना योगदान दिया।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..