April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:11 मार्च 25 *दिवंगत के परिवार को सहयोग होगा*

मिर्जापुर:11 मार्च 25 *दिवंगत के परिवार को सहयोग होगा*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:11 मार्च 25 *दिवंगत के परिवार को सहयोग होगा*

*TSCT स्थलीय निरीक्षण : जनपद मिर्ज़ापुर (कोन ब्लॉक), मृतक के परिवार को होगा 50 लाख से अधिक का सहयोग*

*दिनांक 10.03.2025 को TSCT के संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष/संयोजक मिर्ज़ापुर रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में TSCT मिर्ज़ापुर टीम, कोन ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल धौरहरा में कार्यरत अनुचर स्व. मोहम्मद अरशद खान जी EHRMS 399560 ,मृत्यु तिथि 23.08.2024, रोड एक्सीडेंट) के नॉमिनी के आवास DLW वाराणसी पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और स्थलीय निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण की और आवश्यक कागजात प्राप्त किये ।*
*इसी महीने 15 मार्च से 25 मार्च 2025 तक दिवंगत के परिवार को सहयोग होगा, पूरे प्रदेश से 3.5 लाख शिक्षक/शिक्षणेतर कर्मी मात्र 16-17₹ के सहयोग से दिवंगत परिवार को 50 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक मदद करेंगे ।*

*संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद ने फोन पर परिवार से बात कर हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया, वार्ता के क्रम में परिवार कई बार भावुक हुआ, टीम के साथिओं ने ढाढस बधाया ।*

*उक्त स्थलीय निरीक्षण में हम लोगों के मार्गदर्शक/अभिभावक व प्राथमिक शिक्षक संघ मिर्ज़ापुर मंडल के मांडलिक मंत्री रमाकांत दूबे , TSCT जिला अध्यक्ष/संयोजक रविन्द्र कुमार यादव, जिला सहसंयोजक गण शशि प्रकाश पाण्डेय ,प्रियदर्शी पार्थ सारथी , विकास सिंह , आलोक मिश्रा , जिला IT सेल प्रभारी द्वय मिथिलेश यादव व रामसाजीवन भारती , जिला मीडिया प्रभारी प्रमेन्द्र गौतम ,कोन ब्लॉक संयोजक धर्मेंद्र यादव ,जमालपुर ब्लॉक संयोजक रजनीश चतुर्वेदी ,नारायणपुर ब्लॉक IT सेल प्रभारी गगन मौर्या , जनपद वाराणसी से TSCT के जाबाज साथी अनंत रस्तोगी , अमित सिंह , कौशलेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें ।

TSCT द्वारा अब तक 276 दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 110 करोड़ रुपये का सहयोग किया जा चुका है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.