मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:10 मार्च 25 *लकी ड्रॉ विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया*
मिर्जापुर*आज न्यू श्यामा क्रॉकरी स्टोर मिर्जापुर मे सनशाइन कम्पनी द्वारा दिपावली के शुभ अवसर पर आयोजित लक्की ड्रा स्कीम का पुरस्कार वितरण किया गया। न्यू श्यामा क्राकरी स्टोर के मालिक विनोद कुमार गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता व स्वरूप कुमार गुप्ता द्वारा भव्य आयोजन ढोल बाजे के साथ लक्की ड्रा विजेता व सनशाइन कम्पनी के जीएम जितेन्दर तोमर व डिस्ट्रीब्यूटर आरिफ़ भाई और सनशाइन टीम का स्वागत किया गया। सनशाइन कम्पनी के जीएम जितेन्दर तोमर ने लक्की ड्रा के प्रथम विजेता पन्ना लाल यादव को स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल की चाबी देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात जितेन्दर तोमर ने बताया कि सनशाइन कम्पनी हर साल दिपावली के शुभ अवसर पर अपने ग्राहको के लिए लक्की ड्रा निकालती रहती है। सनशाइन कम्पनी चूल्हा,चिमनी और होब मे भारत वर्ष मे ग्राहको की पहली पसंद है।
इस अवसर पर सनशाइन कम्पनी के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई