मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:1 जनवरी 25 *सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन*
मीरजापुर नगर के कटरा थाना क्षेत्र के शास्त्री सेतु (पक्का पुल) पर नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया।उन्होंने इस सेल्फी पॉइंट को नगरवासियों के सेवा के लिए समर्पित किया।उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय नगरवासी अपने परिवार,इष्ट मित्र के साथ सेल्फी प्वाइंट का लुफ्त उठाकर आनंदित हो सकेंगे।इस मौके पर वार्ड के सभासद धीरज सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*