मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:1 जनवरी 25 *सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन*
मीरजापुर नगर के कटरा थाना क्षेत्र के शास्त्री सेतु (पक्का पुल) पर नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया।उन्होंने इस सेल्फी पॉइंट को नगरवासियों के सेवा के लिए समर्पित किया।उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय नगरवासी अपने परिवार,इष्ट मित्र के साथ सेल्फी प्वाइंट का लुफ्त उठाकर आनंदित हो सकेंगे।इस मौके पर वार्ड के सभासद धीरज सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,