मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर 16 जून 24*माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी महापर्व हर्सोल्लास उत्साह के साथ मनाया गया*
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महेश की पूजन एवं दीप प्रज्वलन अध्यक्ष शिव मुंदड़ा अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी सदस्य गोपाल कृष्ण लड्ढा,उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन कोषाध्यक्ष स्मिता बिहानी, वरिष्ठ सदस्य बृजरतन डागा, चंद्र प्रकाश गुप्ता ने किया ।
गणेश वंदना तृषा डागा, वान्या कोठारी,महेश वंदना हर्षिता डागा ने नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सभी अतिथियों का एवं सदस्यों का अध्यक्ष शिव मूंदड़ा ने स्वागत किया।
सूचि डागा ,अश्लेषा डागा ,यशी राठी, शालिनी मुंदडा, आरती कोठारी, वान्या कोठारी, देवीना कोठारी,तनय मुंदड़ा ,माधव मुंदड़ा, आरव कोठारी ने काफी सुंदर नृत्य एवं प्रहसन प्रस्तुत किया। रेहा एवं अदा अटलांटा से आए हुए बच्चों ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
श्रेया तापड़िया ने ध्यान और स्वास्थ्य पर प्राणायिक हीलिंग के द्वारा सभी को ध्यान में ज्ञान की बहुत सुंदर प्रस्तुति की।
विजय कुमार पेड़ीवाल ने भजन प्रस्तुत किया।
हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले समाज के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पूर्वी उत्तर प्रदेश महिला संगठन की पूर्व मंत्री प्रीति कोठारी को समाज को नई ऊर्जा नया जोश और समाज को संगठित करने के कार्य की सराहना करते हुए उनका भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिव मुंदड़ा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में बी डी गोयंनका, बृजभूषण गोयंनका, विनोद गोयनका ,आशीष गोयनका ,सुमन बुधीया, गोपाल खेतान, शांतिलाल जैन, आशीष बुधिया, विजय सिंघानिया, हेमंत सिंघानिया ,कुलदीप खंडेलवाल ,ललित मोहन खंडेलवाल , किरीड जी ,आर के पांडे , चंद्र प्रकाश गुप्ता गोपाल कृष्ण लड्ढा ,प्रेम राठी, सुंदरलाल डागा ,रेनू लड्ढा ,ज्योति राठी, लक्ष्मी मुंदड़ा, श्रावणी मुंदड़ा ,प्रीति कोठारी ,मधु गुप्ता, संजू डागा, सावित्री देवी भट्टड , सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री दीपक बिहानी व माहेश्वरी महिला संगठन का प्रयास सराहनीय रहा।
More Stories
जयपुर26दिसम्बर24*वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में मंच पर दृष्टिगोचर हआ सँवरता बचपन
मथुरा 26 दिसंबर 2024* एक अभियुक्त को चोरी किये गये माल व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया*
मथुरा 26 दिसंबर 2024*अभियान के दौरान 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा जेल*