October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*

मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*

आज दिनांक 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति ( PS4) के तत्वाधान में देश भक्त पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती पर कुम्हार एवं पिछड़ा बहुजन समाज का महासम्मेलन किया गया सम्मलेन में निम्न बिंदुओं पर वक्ताओं द्वारा गंभीरता से चर्चा किया
गया ।

1* पूरे भारत में कुम्हार पिछड़ा आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के पिछड़ेपन की स्थिति को सुधारने तथा वह अच्छे जीवन यापन किन योजनाओं से कर सकते हैं पर चर्चा तथा पैतृक व्यवसाय से और अच्छे उन्नत व्यवसाय करने के लिए कैसे जागरूक किया जा सके पर विचार विमर्श किया गया ।
2* _सब्सिडी और मिट्टी के बर्तन बेचने की सरकारी मंडी की आवश्यकता पर विचार विमर्श ।
3* पूरे भारत में कुम्हार एवं अन्य समाज के बच्चों की शिक्षा तथा उच्च शिक्षा में अधिक से अधिक भागीदारी को कैसे बढ़ाया जा सके तथा समाज के महापुरुषों के नाम पर विश्वविद्यालय शोध संस्थान कैसे निर्मित किया जा सके पर विचार विमर्श !
4* कुम्हार, पिछड़ा,दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोग सरकारी नौकरियां एवं रोजगार में बहुत कम संख्या में है यह संख्या कैसे बढ़ाई जा सके साथ ही न्यायाधीश उच्च प्रशासनिक सेवा जैसे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस पीसीएस जे आदि,कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर इंजीनियर और
उच्च अधिकारी बनाने के लिए समाज के लोगों तथा शिक्षार्थी को कैसे प्रेरणा दी जा सकती पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
5* पूरे भारत में कुमार समाज के लोग एमपीएमएलए तथा सभी स्थानीय राजनीतिक चेतना और हिस्सेदारी तथा भागीदारी को कैसे बढ़ाया जा सकता है
पर विचार विमर्श किया गया
6* _ कुम्हार समाज के लोगों, माता, बहने, बेटियों की हत्या उत्पीड़न व बलात्कार
रोकने पर शासन प्रशासन की उपेक्षा पर विचार विमर्श ।
7* _ शिल्पकार जाति जनगणना कराकर सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक व
आर्थिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श ।
इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि दारा सिंह प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष, (राष्ट्रीय प्रजापति महासभा) एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, PS4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री छेदी लाल ,PS4 के राष्ट्रीय महासचिव राजेश प्रजापति , PS4 के राष्ट्रीय विधि सलाहकार डॉ मुकेश मालवीय तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर ओम शंकर विभाग अध्यक्ष कार्डियोलॉजी BHU, प्रोफेसर माझी विधि संकाय BHU, प्रोफेसर रजनीश विधि संकाय BHU, डॉ राजू मांझी विधि संकाय BHU, श्री राम प्रजापति , प्रभाकर , राकेश, पप्पू साहनी , अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा डॉक्टर अजय कुमार प्रजापति कैंसर विशेषज्ञ, अरविंद सिंह पटेल शहजादी , इंजीनियर साहब लाल एवं डॉक्टर शिव शंकर वर्मा (MD) आदि ने अपने ओज पूर्ण विचारों के माध्यम से मार्गदर्शन किया । PS4 के मेजबान जिला इकाई राम लखन प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष, PS4 जिला अध्यक्ष सोहनलाल, संरक्षक रामाश्रय प्रजापति , महासचिव मुनीम , सर्वेश , कपिल देव अशर्फीलाल, मन्नू , जयप्रकाश , शिव दुलार , जय मंगल , राजन ,गोलू, राम सजीवन ,अशोक , चंद्रशेखर , बाबूजी, रासबिहारी विवेक प्रजापति , शेषमणि, राजेश प्रजापति आदि लोगों की गरिमामय में भागीदारी थी ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.