मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर:15 सितम्बर 24 *दवा प्रतिनिधियों की स्पेशल मीटिंग सम्पन्न हुई*
आज मिर्जापुर इकाई के दवा प्रतिनिधि की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई , जिसमे कॉमरेड राम मूर्ति राय (गाजीपुर ) ने सभा को संबोधित किया सभा में प्रेसिडेंट अभिनव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष केशव सचिव हसन अंसारी, सह- सचिव अंकुर चौरसिया, ट्रेसरर संजय यादव व कार्यकारणी के सभी 55 सदस्यों के बीच ये सभा सम्पन्न हुआ,ये सभा 22 नवंबर की दिल्ली के विशाल रैली के संदर्भ में बुलाए गई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि सरकार द्वारा 44 लेबर लॉ को फिर से बहाल करने के लिए मांग किया जाय और साथ ही साथ दवाओं के दाम पर GST 0 % करने,सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों पर दवा प्रतिनिधिओ को काम करने के अधिकार को लेकर, मुख्य डिमांड काम का संवैधानिक नियमावली, जीवन रक्षक दवाओं से जीएसटी हटाना, संसद दौरा पारित सेल्स प्रमोसन एंप्लॉय act 1976 को फिर से लागू करना, आदि पहलुओं पर चर्चा किया गया।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*