मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर:15 सितम्बर 24 *दवा प्रतिनिधियों की स्पेशल मीटिंग सम्पन्न हुई*
आज मिर्जापुर इकाई के दवा प्रतिनिधि की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई , जिसमे कॉमरेड राम मूर्ति राय (गाजीपुर ) ने सभा को संबोधित किया सभा में प्रेसिडेंट अभिनव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष केशव सचिव हसन अंसारी, सह- सचिव अंकुर चौरसिया, ट्रेसरर संजय यादव व कार्यकारणी के सभी 55 सदस्यों के बीच ये सभा सम्पन्न हुआ,ये सभा 22 नवंबर की दिल्ली के विशाल रैली के संदर्भ में बुलाए गई, जिसमें यह निर्णय हुआ कि सरकार द्वारा 44 लेबर लॉ को फिर से बहाल करने के लिए मांग किया जाय और साथ ही साथ दवाओं के दाम पर GST 0 % करने,सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों पर दवा प्रतिनिधिओ को काम करने के अधिकार को लेकर, मुख्य डिमांड काम का संवैधानिक नियमावली, जीवन रक्षक दवाओं से जीएसटी हटाना, संसद दौरा पारित सेल्स प्रमोसन एंप्लॉय act 1976 को फिर से लागू करना, आदि पहलुओं पर चर्चा किया गया।
More Stories
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*02 अभियुक्तगणों को अवैध 142 किग्रा0 नाजायज गांजा व विना नम्बर की कार सहित गिरफ्तार
नई दिल्ली21दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*