मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर : 22 जुलाई 2024**जूनियर इंजीनियर्स के विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरणों को लम्बित रखकर प्रताड़ित किये जाने के सम्बंध में
*जूनियर इंजीनियर्स के विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरणों को लगभग 1 वर्ष से अनवरत लंबित बनाये रखकर प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में*
महासचिव, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, यूनियन भवन, 62 क्ले स्क्वायर, लखनऊ के पत्रांक-120/वार्ता/संघर्ष दिनांक 09 जुलाई 2024 के अनुसार, प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र०, लखनऊ के स्तर पर सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर के विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरण एक वर्ष से अधिक लंबित बने हुए है, बार-बार उनसे पत्राचार करने के उपरान्त भी उनके द्वारा सदस्यों की समस्याओं के निराकरण में जान-बूझकर लंबित रखे जाने तथा नकारात्मक परिस्थितियों के विरोध में दिनांक 22.07.2024 से 27.07.2024 तक काला फीता बांध कर विरोध करना तथा दिनांक 27.07.2024 को सभी सदस्यों द्वारा माननीय सिंचाई मंत्री जी को पोस्ट कार्ड लिखकर ध्यानाकर्षण कराना, इसके बाद भी समस्याओं को समाधान नहीं होने पर दिनांक 30.07.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना तथा मा० सिंचाई मंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित करना ।
आज दिनांक 22.07.2024 को मीरजापुर जनपद के सभी सदस्य बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना सरकारी कार्य किये, जो दिनांक 27.07.2024 तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। सभी खण्डों के अध्यक्ष/सचिव द्वारा सभी सदस्यों को काली पट्टी बांध कर वृहद संघर्ष कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, इस कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर ओम प्रकाश राय, हेमन्त यादव, संतोष पाण्डेय, अरविन्द चौहान, मो० असलम खाँ, राकेश वर्मा, चन्द्रशेखर चौहान, नर्देश्वर आनन्द, विनीत पाठक, पवन यादव, सुरेन्द्र कुमार एवं सभी खण्डों के सदस्यगण भाग लिये। यह कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष सि०डि०इं० संघ, इं० धमेन्द्र कुमार, मण्डल अध्यक्ष इं० एस०एन० प्रसाद तथा जनपद सचिव इं० नरसिंह मौर्य के देखरेख में सम्पन्न हुआ ।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?