मिर्ज़ापुर 08 सितम्बर 2024* ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया
संवाददाता – मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्ज़ापुर 08 सितम्बर 2024* को सेम्फोर्ड स्कूल नटवा शाखा मिर्जापुर। विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के दादा- दादी और उन नाना- नानी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शहर में स्थित वृद्धाआश्रम के वयोवृद्ध एवं लिनेस क्लब की मेंबरों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की निर्देशिका शिप्रा बरनवाल एवं प्रधानाचार्य श्वेता मेहरोत्रा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह तथा बैच अलंकरण के द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता मेहरोत्रा ने अपनी मधुर वाणी से अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस ज्ञान के मंदिर में परिवार के जड़ को अपने प्यार एवं अनुभव से सीचने वाले दादा-दादी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती हूं। उन्होंने कहा कि परिवार की जड़ दादा-दादी नाना नानी है। उनके पास जानकारी, अनुभव और ज्ञान का खजाना है। दादा दादी जीवन की गतिशीलता को अच्छे से समझते हैं और बच्चों को सीखने और विकसित करने में मदद करते हैं। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए दादा-दादी का योगदान बहुत जरूरी होता है छात्र-छात्राओं एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाटक के माध्यम से दादा-दादी एवं नाना-नानी के जीवन का मूल महत्व प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मंजरी खरे एवं मुदिता खरे सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।
More Stories
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,