महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन
पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक
महोबा। कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को भाजपाइयों ने जनपद के अमर सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए वीर शहीद राकेश चौरसिया शहीद श जगदीश यादव शहीद दिनेश बुधौलिया शहीद बलेन्द्र सिंह के शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों के साथ पहुंचकरबउन्हें नमन किया । शहीदों के परिवारजनों पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। एकता पैलेस में आयोजित गोष्ठी में वीर शहीदों के संघर्ष को याद करते हुए देश के बलिदानियों को आदर्श बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास ,एम एल सी जितेन्द्र सिंह सेंगर ,पूर्व ज़िलाधक्ष्य कमलेश सक्सेना ,हमीरपुर महोबा कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष रविंद्र महेन्द्र सिंह की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथियों ने शहीदों और
महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए संत विशेष शिवहरे ने कहा कि कारगिल में शहीद हुए जवानों के बलिदान की वजह से आज हम सभी भारत वासी सुरक्षित हैं ।उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
एम एल सी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
जिला अधक्ष्य मोहन लाल कुशवाहा ने कहा कि
कारगिल युद्ध हमें यह याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक किस हद तक जाने को तैयार रहते हैं। आज जब हम आज़ादी की सांस ले रहे हैं, तो उसमें इन वीरों की कुर्बानी समाहित है।
शहीदों की माताओं, परिजनों और उनके गांव का कर्ज चुकाना हमारे लिए संभव नहीं, लेकिन उनका सम्मान करना हमारा धर्म और कर्तव्य है। हम सभी को मिलकर ऐसे वीरों की स्मृति को चिरस्थायी बनाना चाहिए और नई पीढ़ी को उनके पराक्रम की गाथाएं सुनानी चाहिए । उन्होंने सभी शहीदों के परिवारों को फूल माला एव पटखा पहना कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम व्यापार मंडल प्रभारी भगीरथ नागायच, रवींद्र महेन्द्र फोजी कुलदीप भटनागर ,रमेश फोजी आर के तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह सोमवंसी , दीपाली तिवारी ,प्रदेश व्यापार संघ के राहुल अग्रवाल, मुन्ना जैन , जागेश्वर , भाजपा नगर अधक्ष्य पुष्पेंद्र गुप्ता,जिला कार्यालय प्रभारी संतोष गुप्ता, दुर्गा गुप्ता शासकीय अधिवक्ता , पूर्व महामंत्री संदीप शुक्ला , एडवोकेट अरुण सक्सेना,महिला मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष विभा पुरबार ,रेखा तिवारी ,नीतू श्रीवास्तव, पूनम , साधना , संदीप कुशवाहा ,दीपक , तुलसी दास , भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , सभी मंडलों के अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने किया।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए