July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा20अप्रैल24*गर्वनमेंट कालेज की बालिका ने दर्ज कराया प्रदेश के मेधावियों मे नाम

महोबा20अप्रैल24*गर्वनमेंट कालेज की बालिका ने दर्ज कराया प्रदेश के मेधावियों मे नाम

महोबा20अप्रैल24*गर्वनमेंट कालेज की बालिका ने दर्ज कराया प्रदेश के मेधावियों मे नाम,पिछले वर्ष भी इसी विद्यालय छात्र प्रदेश में था टापर

महोबा । जनपद महोबा के
राजकीय बालिका इण्टर कालेज चरखारी की इण्टरमीडिएट की छात्रा प्रदेश में 7वें एवं हाईस्कूल में विद्या मंदिर इण्टर कालेज का छात्र 10वें स्थान पर
यू०पी० बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में चरखारी के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर बुलन्दी का परचम लहराया है जिसमें पहली बार विद्या मंदिर इण्टर कालेज को पीछे छोड़ते हुए राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिले में पहला एवं प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है जबकि हाईस्कूल परीक्षा में विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र रूद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए जिले में परचम तथा प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है। प्राईवेट विद्यालयों में संत जेम्स इण्टर कालेज के छात्र मोहम्मद जफर ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। प्रदेश में 7वें स्थान पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा सोनाली वर्मा पुत्री पुष्पेन्द्र कुमार ने 96.6 प्रतिश अंक प्राप्त किए हैं तथा जिले मे पहला स्थान तथा प्रदेश मे 7वां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में के जिला टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र रूद्र प्रताप सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह रहे साथ ही प्रदेश मेरिट में 10वां स्थान पा्रप्त किया है। इसके अलावा विद्या मंदिर के ही छात्र कपिल यादव पुत्र किशन ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। मोहम्मद जफर सेंट जेंस इंटर कालेज चरखारी ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इण्टरमीडिएट परीक्षा में 7वां स्थान एवं हाईस्कूल में प्रदेश में 10वां स्थान पा्रप्त करने वाले बच्चों को उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ० प्रदीप कुमार ने मिठाई खिलाते हुए बधाई दी है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ० सरोज गोस्वामी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महावि्ालय के प्राचार्य डा आनंद गोस्वामी ने बालिका की उपलब्धि पर बधाई दी तथा माला पहनाते हुए मुंह मीठा कराया साथ ही महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ० दीपक सिंह ने बालिका व परिजनों केा बधाई दी। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी’ दादा कन्हैयालाल अग्रवाल एवं आचार्यो ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों केा फूल मालाएं पहनाते हुए बधाई दी है।

सोनीली वर्मा के पिता का नाम पुष्पेंद्र वर्मा चरखारी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बल्लाय के परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापक हैं मूल निवासी जनपद झांसी के गुरसराय तहसील क्षेत्र के ग्राम आस्था गांव से हैं।
माता का नाम दौपती सोनाली वर्मा की तीन बहनें हैं बड़ी बहिन शिवानी बीटीसी की छात्रा है वहीं छोटी बहिन सोनाली कक्षा आठ में व भाई धुवप्रताप वर्मा जिसने विगत 2023में हाई स्कूल में जिला में चौथा स्थान पाया था। बर्ष 2022 में
सोनाली वर्मा ने हाईस्कूल में 91.1अक प्राप्त कर जिला सातवां स्थान पाया था।
सोनाली वर्मा ने कहा कि अब वह नीट परीक्षा की तैयारी कर डाक्टर बनने का सपना है। उसने कहा कि नियामित अध्ययन से ही सफलता मिलती है इसका श्रेय ऊअपने माता-पिता को दिया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.