June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा8अगस्त24*पहले तो किया प्रेम विवाह और फिर अपने ही 2 महीने के,बच्चे को माँ की गोद में बिलखता छोड़ गया

मथुरा8अगस्त24*पहले तो किया प्रेम विवाह और फिर अपने ही 2 महीने के,बच्चे को माँ की गोद में बिलखता छोड़ गया

मथुरा8अगस्त24*पहले तो किया प्रेम विवाह और फिर अपने ही 2 महीने के,बच्चे को माँ की गोद में बिलखता छोड़ गया

तलाख शुदा पूजा पर पहली शादी से थे तीन बच्चें

महाविद्या कॉलोनी के रहने वाले सिकन्दर ने एक साल पूर्व किया था पूजा से निकाह

निकाह से पहले तैयार हो गया था पूजा और बच्चों कि जिम्मेदारी के लिए

आखिर कियूं मुड़ गया सिकन्दर अपनें पिता होने के फर्ज से

मथुरा कि रहने वाली पूजा का कहना कि एक साल पूर्व पूजा ने सिकन्दर पुत्र अब्दुल्लाह से प्रेम विवाह हुआ था और आज 2 महीने का उनका एक बेटा भी है।पूजा कहती है बच्चे के जन्म होनेे के कुछ दिन में ही वह घर छोड़ कर चले गये दरहसल पुजा का निकाह उनके पहले पति सहिल पुत्र अनवर हुसैन के साथ हुयी थी जिससे पूजा को तीन बच्चे है पूजा ने पारिवारिक विवाद के चलते तलाक ले लिया था उस उपरान्त पूजा और सिकन्दर कि मुलाकात हों जाती है सिकन्दर को पूजा के अतीत के बारे मे जानकरी होते हुये भी पूजा से इस वादे के साथ निकाह कर लेता है कि वह उसका वह उसके बच्चों का ध्यान रखेगा अपने तीनों बच्चों का भविष्य देख कर पूजा सिकन्दर से निकाह कर लेती है एक साल बाद पूजा एक सुन्दर से बेटे को जन्म देती है। पूजा बताती है उसी दिन से मेरे और मेरे बच्चों प्रति उनका व्यवहार बदने लगता है और कुछ दिन बाद घर छोड़ कर चला जाता है और अपनी मुँह बोली बहन के पास रहने लगता है सिकन्दर मथुरा में टीकम चौधरी गोपाल नगर 2 नम्बर गेट पर नौकरी करता है
वह जाने के बाद एक वार भी पलट कर बच्चों को नही देखा पूजा अपने चार बच्चो के साथ जब से अकेली रह रही है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.