मथुरा8अगस्त24*खेत से सिंचाई का इंजन हुआ चोरी, महावन में चोरों के हौसलें बुलंद
दिया चोरी की कयी घटनाओं को अंजाम
पुलिस के लाख इंतजामों के वाबजूद दें रहे है चोर चोरी को अंजाम
बीती रात हेमंत कुमार पुत्र प्रीतम सिंह एंव राजेेंन्द्र सोनी पुत्र श्यामसुन्दर के खेत पर लगा इंजन चोरी हो गया सुबह किसान खेत पर पहुंचा तो देखकर दंग रह गया कि उसका सिचाई के लिए लगा इंजन चोरो ने चोरी कर लिया थाना महावन के गोकुल क्षेत्र में किसान का सिचांई के लिए लगा इंजन ही चुरा ले गये चोर जिसकी शिकालत पीड़ित ने महावन थाने में दी और अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की किसान ने बताया कि अर्धरा़ित्र के बाद चोरो ने डीजल इंजल चोरी कर लिया
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*