मथुरा30नवम्बर24*रेलवे में यूनियनों के मान्यता चुनाव में मेंस यूनियन का शक्ति प्रदर्शन।
आज रेलवे यूनियनों के मान्यता चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन द्वारा विशाल बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया । रैली मथुरा जँ की सभी रेल्वे कॉलोनी , स्टेशन होते हुए बाद रेलवे कॉलोनी व यार्ड तक गई। रैली के दौरान रेल कर्मचारियों से संपर्क करते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेल्वे मेंस यूनियन के पक्ष में चुनाव चिन्ह लैंप पर वोट करने की अपील की। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संजीव कुमार जैन ने कहा कि लाल झंडे की यूनियन का गठन 100 वर्ष पूर्व हुआ था, तबसे लगातार यूनियन रेल कर्मचारियों के हितों व अधिकार के लिए संघर्ष करती रही है।यूनियन द्वारा पेंशन योजना में सुधार , आठवें वेतन आयोग के गठन , रेल कर्मचारियों के माता व पिता को यात्रा पास व चिकित्सा सुविधाओं को दिलाने का काम किया जाएगा।शाखा मंत्री दीपक उपाध्याय ने कहा कि रेल कर्मचारियों को बांटने के साजिश से बचते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन को वोट देकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करनी है जिससे रेल को निजी हाथों मीन जाने से बचाया जा सके।इस अवसर पर सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमे से प्रमुख शिवलाल, जितेंद्र मित्तल, मुकेश गुप्ता, विश्वेन्द्र, राजेश विश्कर्मा, राजबीर, लोकेंद्र, चंद्रशेखर, जगतेंद्र, राजेश, दिनेश बघेल, आलोक, ब्रेजेश,सागर, धीरज रत्ती, लखन रुहेला, रामकिशन, संतलाल मीना, पप्पूलाल, मनीष, रमेश , सुनील अग्रवाल, स्वीटी राणा आदि थे।
अध्यक्षता श्री सावन कुमार द्वारा की गई व सभी रेलकर्मियों से भारी संख्या में लैंप पर वोट करने की अपील की।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏