मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने व अभियोगो मे अपहर्ताओ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक बलदेव रंजना सचान के कुशल नेतृत्व मे थाना बलदेव टीम के द्वारा थाना बलदेव पर दिनांक 06.11.24 को वादी द्वारा दर्ज कराये गये मु0अ0सं0 418/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित अपहर्ता उम्र करीब 17 वर्ष को मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 24.06.25 को समय करीब 13.10 बजे नये बस स्टैण्ड मथुरा से सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान-*
बरामदगी का दिनांक 24.06.25 समय 13.10 बजे,
स्थान- नये बस स्टैण्ड मथुरा ।
*पंजीकृत अभियोग -*
मु0अ0सं0 418/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना बलदेव मथुरा ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 रंजना सचान थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 कमल सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
3. म0का0 1473 नीतू थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,