मथुरा24अप्रैल25*जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा।भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं व दर्जनों गांवों के प्रधान शामिल हुए अंतिम संस्कार में
मथुरा। राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के पिता एवं कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय के संस्थापक मोहन सिंह भगतजी पंचतत्व में विलीन हो गए।
गुरूवार वरुथिनी एकादशी को उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पालीडूंगरा पर किया गया। उन्होंने अपने गांव पाली डूंगरा में छोटा सा शिक्षण संस्थान स्थापित किया था जो आज विशाल वृक्ष केएम विश्वविद्यालय के रूप में संचालित है। उन्होंने अपने ग्रहस्थ जीवन में रहकर अपने पांचों पुत्रों को योग्यवान बनाया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी उनके सबसे प्रिय पुत्र रहे।
भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय मोहन सिंह भगतजी के लिए जिले के राजनीतिज्ञ, उद्योग पति, व्यापारी, शिक्षक और खूटट्ल पट्टी सरदारी के अलावा अन्य सरदारी के लोगों ने उनके मंडी चौराहा स्थित आनंदधाम कॉलौनी मथुरा पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन करते हुए उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिक शरीर को डोले के रूप में सजाया गया था, हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा और सौंख कस्बे के पाली गांव स्थित उनके पैतृक मकान पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र देवी सिंह ने मुखाग्नि दी, इस दौरान उनके साथ कालीचरन, करन सिंह, किशन चौधरी(जिला पंचायत अध्यक्ष), भूप सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान उनके परिजनों में उनके पौत्र-पौत्री नितेश चौधरी, रवि चौधरी, सचिन चौधरी, यश चौधरी(बिट्टू), नवीन चौधरी, पार्थ चौधरी, देव चौधरी, प्रथम चौधरी, ध्रुव चौधरी के अलावा पूर्व शिक्षामंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा, राजसभा सदस्य ठाकुर तेजवीर सिंह, विधायक विधान परिषद योगेश नौहवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू यादव, नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के चेयरमैन सुरेश सिंह, गोवर्धन नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार, आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण पाच्चजन्य, कार्यवाह धर्मेन्द्र जी, डा. टीपी सिंह, ठाकुर सरदार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, हरिओम विद्यार्थी , डा. संजय सह कार्यवाहक, डा. राजेश फौजदार, संबला, वीरपाल, प्रधान, सोलंकी, प्रताप सिंह राणा पप्पू प्रधान, यशपाज, राजेन्द्र प्रधान, रोहताश वर्मा सौंख, पूर्व सौंख नगर पंचायत चैयरमैन भरत सिंह, गुड्डा के अलावा एसपी गोस्वामी, अजय तौमर, केएम मेडीकल कालेज के एएमएस डा. आरपी गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक, गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में कई गांवों के शुभचितंक मौजूद रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं व दर्जनों गांवों के प्रधान शामिल हुए अंतिम संस्कार में
मथुरा। राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के पिता एवं कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय के संस्थापक मोहन सिंह भगतजी पंचतत्व में विलीन हो गए।
गुरूवार वरुथिनी एकादशी को उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पालीडूंगरा पर किया गया। उन्होंने अपने गांव पाली डूंगरा में छोटा सा शिक्षण संस्थान स्थापित किया था जो आज विशाल वृक्ष केएम विश्वविद्यालय के रूप में संचालित है। उन्होंने अपने ग्रहस्थ जीवन में रहकर अपने पांचों पुत्रों को योग्यवान बनाया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी उनके सबसे प्रिय पुत्र रहे।
भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय मोहन सिंह भगतजी के लिए जिले के राजनीतिज्ञ, उद्योग पति, व्यापारी, शिक्षक और खूटट्ल पट्टी सरदारी के अलावा अन्य सरदारी के लोगों ने उनके मंडी चौराहा स्थित आनंदधाम कॉलौनी मथुरा पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन करते हुए उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिक शरीर को डोले के रूप में सजाया गया था, हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा और सौंख कस्बे के पाली गांव स्थित उनके पैतृक मकान पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र देवी सिंह ने मुखाग्नि दी, इस दौरान उनके साथ कालीचरन, करन सिंह, किशन चौधरी(जिला पंचायत अध्यक्ष), भूप सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान उनके परिजनों में उनके पौत्र-पौत्री नितेश चौधरी, रवि चौधरी, सचिन चौधरी, यश चौधरी(बिट्टू), नवीन चौधरी, पार्थ चौधरी, देव चौधरी, प्रथम चौधरी, ध्रुव चौधरी के अलावा पूर्व शिक्षामंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा, राजसभा सदस्य ठाकुर तेजवीर सिंह, विधायक विधान परिषद योगेश नौहवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू यादव, नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के चेयरमैन सुरेश सिंह, गोवर्धन नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार, आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण पाच्चजन्य, कार्यवाह धर्मेन्द्र जी, डा. टीपी सिंह, ठाकुर सरदार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, हरिओम विद्यार्थी , डा. संजय सह कार्यवाहक, डा. राजेश फौजदार, संबला, वीरपाल, प्रधान, सोलंकी, प्रताप सिंह राणा पप्पू प्रधान, यशपाज, राजेन्द्र प्रधान, रोहताश वर्मा सौंख, पूर्व सौंख नगर पंचायत चैयरमैन भरत सिंह, गुड्डा के अलावा एसपी गोस्वामी, अजय तौमर, केएम मेडीकल कालेज के एएमएस डा. आरपी गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक, गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में कई गांवों के शुभचितंक मौजूद रहे।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम